- Home
- /
- पुलिस निभाग सजग, तीसरी लहर से...
पुलिस निभाग सजग, तीसरी लहर से निपटने विटामिन-डी का डोज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना योद्धा के रूप में लड़ते हुए स्थानीय पुलिस बल के 29 लोगों ने अपने प्राणों की बलि दी, राज्य में यह आंकड़ा इससे भी भयावह स्थिति दर्शाता है। अब कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पुलिस बल ने कमर कस ली है। अब पुलिसकर्मियों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन-डी की दवाई दी जा रही है। साथ ही बताया गया कि 90 प्रतिशत लोगों का वैक्सीन का दूसरा डोज भी पूरा हो गया है।
पहली लहर में हुए थे 1800 संक्रमित
कोरोना काल के दौरान बदोबस्त के कारण पुलिस बल फंट वर्कर के रूप में रहा है। इस दौरान पुलिस बल के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए। काेरोना की पहली लहर में स्थानीय पुलिस बल के 1800 लोग संक्रमित हुए थे। इनमें से 23 लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि दूसरी लहर में 635 संक्रमित हुए, उनमें से 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। नागपुर ग्रामीण में भी 5 लोगों की मौत हुई। इससे सबक लेते हुए विभाग के लोगों को सतर्कता बरतने के साथ ही उनकी रोगप्रतिरोधक बढ़ाने की विटामिन-डी की दवाइयां लेने पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में यह स्थिति और भी भयावह रही है। 43,482 पुलिस विभाग के लोग संक्रमित हुए थे, जिसमें से 41 अधिकारियों और 428 कर्मचारियों सहित 469 लोगों की जान गई।
किस शहर में कितनी मौतें हुईं
कोरोना काल के दौरान अभी तक मुंबई में सबसे अधिक 119 पुलिस कर्मियों की मौत हुई। इसके बाद ठाणे में 35, पुणे में 18, अहमदनगर में 14, गड़चिरोली में 13, नवी मुंबई 12 और नाशिक ग्रामीण में 12 मौतें हुईं। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में कोविड -19 के कारण पुलिसकर्मियों की सबसे अधिक मृत्यु हुई, इसके बाद अप्रैल 2020 में 68 और पिछले साल अगस्त में 55 लोग मारे गए। जबकि इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च में 12 मौतें दर्ज की गईं।
बीमारी के चलते संक्रमण में फंसे
मृत हुए लोगों में से कइयों को पहले से ही गंभीर बीमारियों ने घेर रखा था, जिसमें से बीपी, शुगर, किडनी और हृदयरोग से संबंधित समस्याएं थीं। जिससे कोरोना संक्रमण की चपेट में वह बड़ी आसानी से आ गए और उनकी मौत हो गई।
वैक्सीनेशन 90 प्रतिशत
स्थानीय पुलिस बल में वैक्सीन का दूसरा डोज 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। तीसरी लहर को देखते हुए विभाग के लोगों को विटामिन-डी की दवा दी जा रही है। -डॉ. संदीप शिंदे, स्थानीय पुलिस अस्पताल प्रमुख
Created On :   14 July 2021 4:13 PM IST