विधायकों और सांसद के कार्यालय, निवासों पर पुलिस बंदोबस्त 

Police arrangements at the residences, offices of MLAs and MPs
विधायकों और सांसद के कार्यालय, निवासों पर पुलिस बंदोबस्त 
अमरावती-यवतमाल विधायकों और सांसद के कार्यालय, निवासों पर पुलिस बंदोबस्त 

डिजिटल डेस्क, अमरावती/यवतमाल। राज्य में वर्तमान में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के चलते पुलिस ने विधायकों और सांसदों के कार्यालयों, निवास स्थानों पर बंदोबस्त लगा दिया है। अमरावती के राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय के साथ ही विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा के  कार्यालय,  निवास पर पुलिस का बंदोबस्त बढ़ाया गया। इसी तरह शिवसेना के राजापेठ स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए।  वहीं जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने बताया कि राज्यमंत्री बच्चू कडू के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र स्थित कार्यालय और बेलोरा के निवास पर , विधायक राजकुमार पटेल के धारणी स्थित निवास पर  संबंधित पुलिस थाने के अधिकारी तथा खुफिया विभाग को हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हंै। यवतमाल के दारव्हा-दिग्रस के शिवसेना विधायक संजय राठोड के समर्थवाड़ी  स्थित निवास स्थान और जनसंपर्क कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया।   

Created On :   25 Jun 2022 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story