- Home
- /
- कंजर गिरोह के तीन लुटेरे चढ़े...
कंजर गिरोह के तीन लुटेरे चढ़े हत्थे, बैंक से निकलने वालों को बनाते थे शिकार

डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ) । विगत 12 फरवरी को दिनदहाड़े आरटीओ कार्यालय के सामने स्कार्पियो से 41 हजार रूपए लेकर फरार होने वाले बदमाश अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य निकले। चोरी की वारदात में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। जिनकी तलाशी में दो 12 बोर एवं एक 315 बोर के कट्टे के साथ-साथ 6 नग जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा चोरी की दो काली पल्सर व एक अपाचे बाइक भी जब्त की गई हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये तीनो आरोपी शातिर अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह के सदस्य हैं। जो बैंक में पैसा निकालने या जमा करने वालों को निशाना बनाते हंै। उस दिन आरोपियों ने पीडि़त आनंद तिवारी का पीछा बैंक से ही कर रहे थे। श्री तिवारी बैंक में 1 लाख 40 हजार रूपए जमा करने गये थे। जिसमें 41 हजार के छोटे नोट थे। जिन्हें बैंक कर्मियों ने जमा करने से मना कर दिया था। वे पैसा बैग में रखकर स्कार्पियो से दूसरे कार्यवश आरटीओ ऑफिस गये थे। सडक़ पर वाहन खड़ा देख आरोपियों ने स्कार्पियो का शीशा तोडकऱ उसमें रखा रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की। जिसमें पहले गाड़ी पर तीन सदस्य बैठे पाये गये। इसके बाद दूसरे फुटेज में उसी बाइक पर दो सदस्य देखे गये। यही कड़ी आरोपियों तक पुलिस को पहुंचाने में सहायक साबित हुई।
तीन थानों की संयुक्त टीम ने पकड़ा
आरोपियों की तलाश में कोतवाली, विंध्यनगर और नवानगर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित टीमें जुटी थीं। इसी दौरान सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात हर्रई इन्डेन गैस बाउंड्री के अन्दर 5-6 संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना मिली। डकैती की योजना बना रहे इन आरोपियों को पकडऩे के लिए तीनों थाने की टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। दबिश के दौरान पुलिस के हाथ लखन पिता अजीत यादव निवासी नया टोला कोरहा कटिहार बिहार, उदय कुमार उर्फ राजकुमार नट पिता राम प्रसाद नट निवासी छोटू रामनगर बहादुर गढ़ झज्जर हरियाणा, वीरेन्द्र कुमार नट उर्फ लोहडू पिता जगन्नाथ नट निवासी पटनापारा जिला रायगढ़ लग गये।
पूछताछ में कई वारदातें कुबूलीं
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई वारदातों में शामिल होने की बात कुबूली है। जिसमें चोरी, लूट तथा डकैती जैसी बड़े अपराध शामिल हैं। उक्त आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीधी, रीवा, सतना, कटनी, अनपरा, दुधीचुआ, बीना, रेनुकूट में भी जाकर लूटपाट करना स्वीकार किया है। इसके अलावा पिछले वर्ष सिंगरौली में ताबड़तोड़ हुए लूटकांड में शामिल होने की बात भी कबूली है।
इन घटनाओं में भी थे शामिल
वर्ष 2017-18 में हुई वारदातों को खुलासा करते हुए श्री जैन ने बताया कि परसौना चौराहे पर 17 अप्रैल को बृजेश कुमार दूबे से 40 हजार लूट, 25 अप्रैल को अमर ट्रेडर्स विंध्यनगर के सामने खड़ी बाइक से 1 लाख रूपए, 28 अप्रैल को स्वागत भवन रीवा के सामने से अनिल कुमार सिंह की बाइक डिक्की से 1 लाख रूपए, 1 नवम्बर को शिवाजी नगर सीधी में बहादुर सिंह से 20 हजार रूपए, 6 अक्टूबर को सीधी स्थित चीरघर के सामने से भीमसेन द्विवेदी का 1 लाख रूपए, 3 जनवरी 2018 को हरिशंकर सोनी से 20 हजार रूपए छीनने की वारदात में शामिल होना कुबूला है।
Created On :   21 Feb 2018 2:49 PM IST