- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Police arrest birthday celebrator by cutting cake with sword
दैनिक भास्कर हिंदी: तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाले को पुलिस दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामेश्वरी क्षेत्र में तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाले एक युवक को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी का नाम संकेत हरिदास कांबले (21) काशीनगर रामेश्वरी रोड निवासी है। युवक का अब तक कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं था। इसके पहले शहर में एक बदमाश ने तलवार से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। कहा जा रहा है कि संकेत डेकोरेशन का काम करता है। संकेत और उसका भाई जुड़वां है। दोनों का 13 जून को जन्मदिन था। रात करीब 9.30 बजे अपने मकान की छत पर केक काटने के लिए तलवार लेकर गया। उसके हाथों में तलवार देखकर उसका जुड़वां भाई बिना केक काटे ही छत से नीचे चला गया।
चर्चा है कि संकेत की यह हरकत उसके जुड़वां भाई को पसंद नहीं थी, इसलिए वह बिना केक काटे ही घर के अंदर चला गया। संकेत के साथ उस समय वहां मौजूद दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। संकेत के पिता का क्षेत्र में डेकोरेशन का बड़ा कारोबार है। संकेत खुद वाहन से डेकोरेशन का सामान ढोने का काम करता है। उसके मित्रों का कहना है कि उसे न जाने कैसे यह शौक लगा कि उसने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा। जन्मदिन के दो दिन बाद 15 जून को पुलिस को इस बारे में भनक लगने पर उसे तलवार के साथ धरदबोचा। यह कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 2 ने की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग का यूनिट 2 आरोपियों की खोजबीन करने निकला। इस दौरान यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे को गुप्त सूचना मिली कि 13 जून को संकेत कांबले ने अपने मकान की छत पर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया। वह जिस तलवार से केक काटा है। उस तलवार को लेकर ही वह किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने रामेश्वरी रोड पर काशीनगर में बड़े पीपल के पेड़ के पास उसे हिरासत में लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास तलवार मिली। पुलिस उसे हिरासत में लेकर अजनी थाने गई। संकेत के खिलाफ धारा 4, 25 व सहधारा 135 के तहत मामला दर्ज कर अजनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना ज्यादा पानी, नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा
दैनिक भास्कर हिंदी: 17 वर्षों से सादिल अनुदान से वंचित है नागपुर जिला परिषद
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्यप्रदेश जाने वालों को बिहार की ट्रेन में बिठा दिया, जद्दोजहद के बाद नागपुर से पहुंचे अपने घर
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की सड़कें बनी तलैया, पहली ही मूसलाधार बारिश से खुली पोल