खुलेआम बिक रहा मेथाक्वालोन ड्रग्स, 3 से 5 हजार रुपए प्रति ग्राम बिकता है ये जहर

police arrest three smuggler with Dangerous Drugs Methaqualone
खुलेआम बिक रहा मेथाक्वालोन ड्रग्स, 3 से 5 हजार रुपए प्रति ग्राम बिकता है ये जहर
खुलेआम बिक रहा मेथाक्वालोन ड्रग्स, 3 से 5 हजार रुपए प्रति ग्राम बिकता है ये जहर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खतरनाक ड्रग्स मेथाक्वालोन बेचते पुलिस ने दो जगहों से आरोपियों को दबोचा है। शहर की अपराध शाखा पुलिस के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने तीन ड्रग्स विक्रेताओं से 48 ग्राम मेथाक्वालोन नामक ड्रग्स सहित करीब 1 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बंटी खान शेरू अहमद खान (25) न्यू सूरज नगर, हर्षद नानक कारडा (20) हिवरीनगर और रोशन नारायणराव देशमुख (26) कारंजा घाडगे वर्धा निवासी है। पुलिस ने यह कार्रवाई गणेशपेठ और पांचपावली क्षेत्र में की।

मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मादक पदार्थ विरोधी दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि संतरा मार्केट के पास एक धार्मिक स्थल के सामने दो युवक मादक पदार्थ बेचने आए हैं। उनके पास ड्रग्स है। पुलिस दस्ते ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बंटी खान और हर्षद कारडा बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 26 ग्राम मेथाक्वालोन नामक ड्रग्स, दो मोबाइल व नकदी 100 रुपए सहित 93 हजार 600 रुपए का माल मिला। जब्त ड्रग्स की कीमत करीब 78 हजार रुपए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गणेशपेठ थाने में मामला दर्ज कराया है।

पांचपावली में भी माल जब्त
दूसरी घटना पांचपावली थानांतर्गत हुई। मादक पदार्थ विरोधी दस्ते को गुप्त जानकारी मिली कि टेका नाका चारखंभा रोड पर एक युवक घूम रहा है। उसके पास ड्रग्स है। वह ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस दस्ते ने वहां पहुंचकर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। उसने अपना नाम रोशन देशमुख बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपी रोशन देशमुख से 22 ग्राम मेथाक्वालोन नामक ड्रग्स मिला। इसकी कीमत करीब 66 हजार रुपए है। आरोपी से ड्रग्स, मोबाइल व नकदी 100 रुपए सहित करीब 76 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पांचपावली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर में खतरनाक ड्रग्स बेचने वाले अक्सर युवाओं को ही अपना शिकार बनाते हैं इसलिए अब पुलिस को इन सारी बारीकियों पर नजर रखनी होगी।

Created On :   5 Nov 2018 5:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story