- Home
- /
- सांगली में सामूहिक नमाज पठन करते 36...
सांगली में सामूहिक नमाज पठन करते 36 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, पुणे। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए देश भर में संचार बंदी लागू की गई है। बावजूद इसके शुक्रवार भी सांगली में सामूहिक नमाज पठण करने की बात सामने आई हुई है। पुलिस ने 36 लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार सांगली स्थित मिरज में होनेवाले बरकत मस्जिद में सामूहिक नमाज पठन किया जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने मस्जिद जाकर 36 लोगों को पकड़ा। सभी को पुलिस थाने ले जाया गया। सभी को वॉट्स एप पर संदेश भेजकर नमाज पठन के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने मौलवी के जरिए उस उक्त सभी को समझाने की कोशिश की। सभी पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी पुलिस ने दी लेकिन इन लोगों ने किसी की नहीं सुनी।
कराड़ में एक घर में नमाज पठन
सातारा के कराड़ स्थित मंगलवार पेठ में एक घर में सामूहिक नमाज पठन करने के मामले में 23 लोगों को हिरासत में लिया गया। उनमें से 11 नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उन्हें समझाकर छोड़ दिया। अन्य 12 लोगों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां प्रत्येक से एक- एक हजार रूपए जुर्माना सुनाया गया और जुर्माना नहीं भरा तो 15 दिनों की कैद ऐसी सजा सुनाई गई।
शराब के लिए पैसे न देने पर सरे राह युवक की हत्या
शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर 39 वर्षीय आरोपी ने एक युवक की लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर जान ले ली। वारदात महानगर के घाटकोपर इलाके में स्थित स्काईवॉक पर हुई। पंत नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अजित सोलंकी है जबकि मृतक की पहचान सचिन आगले (20) के रूप में हुई है।असल्फा विलेज के मुकुंद आंबेडकर नगर का रहने वाला सचिन घाटकोपर स्टेशन के पास स्थित सड़क से पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान सोलंकी ने सचिन से शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
सचिन ने पैसे देने से इनकार किया तो सोलंकी ने जबरन उनकी जेब से पैसे निकाल लिए। सचिन ने विरोध करते हुए अपने पैसे वापस ले लिए। इससे नाराज आरोपी ने सचिन पर सरिये से हमला कर दिया। वह सचिन की बुरी तरह पिटाई करने लगा तो सचिन सीढ़ियों से भागकर स्काईवॉक पर चढ़ गया। लेकिन सोलंकी ने भी उसका पीछा नही छोड़ा और स्काईवॉक पर भी उसकी पिटाई करता रहा यही नहीं आरोपी ने सचिन पर चाकू से भी कई वार किए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी उसी इलाके में फुटपाथ पर रहता है और नशे का आदी है। फिलहाल लॉक डाउन के चलते नशेबाजों को ज्यादा कीमत देकर चोरी छिपे शराब खरीदनी पड़ रही है।
Created On :   3 April 2020 7:09 PM IST