- Home
- /
- नौकरी और शादी के सपने दिखाकर...
नौकरी और शादी के सपने दिखाकर लड़कियों को बेचने वाला गिरोह पकड़ा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शनिवार को विदिशा पुलिस ने छिंदवाड़ा में मानव तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है, जो गरीब लकड़ियों को नौकरी और शादी के बड़े सपने दिखाकर बेच देता था। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार छिंदवाड़ा के चंदनगांव वाटर सप्लाई रोड पर रहने वाली देवकी उईके उर्फ बड़ी मम्मी और उसके दो भतीजे एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर इस गिरोह को चला रहे थे और ये लोग लड़कियों को अपना शिकार बना कर अन्य शहरों में बेच दिया करते थे।
विदिशा के सिविल लाइन थाना टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि उन्हें 22 सितंबर को सूचना मिली थी कि एफसीआई गोदाम के पास दो युवक एक नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहे हैं। दोनों युवकों के साथ नाबालिग को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। यहां पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि छिंदवाड़ा निवासी देवकी उईके, नीलेश उईके, संदीप उईके ने उसे बृजेन्द्र रघुवंशी को पचास हजार रुपए में बेचा है। मामले का खुलासा होते ही हरकत में आई पुलिस ने छिंदवाड़ा आकर देवकी, नीलेश, संदीप और गुड्डू उर्फ मनोहर सेन को गिरफ्तार किया।
पांच साल से कर रहे मानव तस्करी
जांच अधिकारी एसआई अमित ने बताया कि चंदनगांव निवासी देवकी उईके और उसके भतीजे नीलेश, संदीप ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अमरवाड़ा, चंदनगांव, परासिया, जमुनिया जेठू, उमरेठ निवासी आठ युवतियों को बहला-फुसलाकर विदिशा में 50 से 80 हजार रुपए में बेचा है।
तीन से चार माह बाद परिवार को देते थे जानकारी
मुख्य सरगना देवकी गरीब परिवारों की बेटियों को अच्छी शिक्षा या बेहतर परिवार में शादी का सपना दिखाकर लाती थीं। यहां से विदिशा में बैठे दलालों से संपर्क कर इन युवतियों को बेच दिया जाता था। बेचने के तीन से चार माह बाद परिवार वालों को सूचना दी जाती थी, ताकि वे कहीं शिकायत भी न कर सके। पुलिस ने देवकी, नीलेश, संदीप, गुड्डू के अलावा विदिशा के नटेरन निवासी बृजेन्द्र रघुवंशी और छेड़छाड़ के आरोपी बंटी नगर निवासी राजू विश्वकर्मा, बासौदा निवासी सुरेन्द्र रघुवंशी के खिलाफ धारा 370, 376, 354, 342, 34 के तहत मामला कायम किया गया है।
Created On :   27 Sept 2017 8:25 PM IST