- Home
- /
- लूट की योजना बनाते पुलिस के हत्थे...
लूट की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश, कई वारदातों का खुलासा

डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी मोड़ के पास लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा, जिनसे पूछताछ में पतेरी से बजरंग बली की मूर्ति चोरी समेत कई वारदातों का खुलासा हो गया। टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि शुक्रवार रात को गश्त के दौरान उपनिरीक्षक वर्षा सोनकर को खबर मिली कि हाटी मोड़ के पास कुछ लोग लूटपाट की प्लानिंग कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने सहयोगी अमले के साथ दबिश देकर 5 बदमाशों को पकड़ लिया जिनकी पहचान अनिल उर्फ भोला पुत्र राधेश्याम गुप्ता 22 वर्ष निवासी अहरी टोला, राकेश उर्फ टिर्री चौधरी पुत्र मल्लू 25 वर्ष निवासी महादेवा, सुदर्शन उर्फ कमलेश कोल पुत्र मइका 36 वर्ष निवासी बजरहा टोला, नवाब खान उर्फ बबलू खान पुत्र गुलाम मोहम्मद 45 वर्ष निवासी कम्पनी बाग और खुशीलाल लोनिया पुत्र तीरथ 26 वर्ष निवासी रामपुर नैकिन, जिला सीधी के रूप में की गई। इनके कब्जे से रॉड, चाकू, कटर, डंडे बरामद करते हुए आईपीसी की धारा 399 व 402 के तहत कायमी की गई। कार्यवाही में वर्षा सोनकर के साथ पीएसआई अंजना त्रिवेदी, पंकज विष्ट, प्रधान आरक्षक शंकर दयाल, राजेन्द्र शुक्ला, आरक्षक भारत केशरी, राहुल तिवारी और विकास शामिल रहे।
इन वारदातों में था हाथ
पूछताछ में आरोपी राकेश उर्फ टिर्री ने पतेरी चौराहे पर चबूतरे पर रखी बजरंग बली की ढाई फिट ऊंची मूर्ति चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर घर से मूर्ति बरामद करा दी, वहीं अनिल उर्फ भोला और नवाब खान ने कोठी तिराहे पर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट व दान पेटी से 5 हजार रूपए चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी भोला ने अपने घर से मुकुट बरामद कराया, इसके अलावा 2 सायकिल, 1 स्टेपनी, 1 सिलेंडर भी बरामद कराया जिनको अलग-अलग जगह से चुराया गया था। चोरों ने एक घर में ताला तोडऩे की जानकारी भी दी। इस गिरोह का मुखिया कमलेश को बताया गया, जो बाबाओं का वेश धरकर रेकी करता
Created On :   1 Oct 2018 1:14 PM IST