डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा  

Police arrested 6 accused planning robbery
डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा  
डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली क्षेत्र में डकैती डालने के लिए जुटे  6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विशाल मेश्राम (32), रोहित उर्फ डीजे शंकर पराते (24) बालाभाऊ पेठ,  पांचपावली, अभिशेष उर्फ भांज्या संजय गुलाबे (29),  तांडापेठ, मोचीपुरा,  पांचपालवी, राजू हरबनसिंग संधु  (52), कमाल चौक, शनिचरा बाजार,  पांचपावली, संतोष उर्फ  पापा गौरी नक्के (30),  प्लाॅट नं.-403, कल्पना नगर, कपिल नगर और अभिषेक उर्फ दत्या राजेंद्र सिंह (21), प्लाॅट क्र.-55, रमाई नगर, कपिल नगर निवासी हैं। आरोपियों में किसी पर  हत्या तो किसी पर हत्या के प्रयास, डकैती, लूटपाट के मामले दर्ज हैं। कुछ तो तड़ीपार हैं। पुलिस के अनुसार, पांचपावली पुलिस ने 26 दिसंबर को देर रात करीब 1.20 बजे मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।

कुछ कार में बैठे थे, कुछ बाहर खड़े थे
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि मेहंदीबाग पुलिया, मामा अगरबत्ती के घर के पास मैदान में कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं। उनके पास घातक शस्त्र हैं। किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। पुलिस गश्तीदल ने थाने से और कुछ कर्मचारियों को बुलाया और घेराबंदी कर आरोपियों को धर-दबोचा। कुछ आरोपी कार में बैठे थे और कुछ बाहर खड़े थे। पुलिस ने दो तलवार,  चाकू, नायलॉन रस्सी और 5 लाख की कार क्र.-एम.एच.-49-यू.-9656 सहित 5,00,760 रुपए का माल जब्त किया है।  पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी के मार्गदर्शन में थानेदार किशोर नगराले और सहयोगियों ने कार्रवाई की।

हत्याकांड में लिप्त हैं ये आरोपी
थानेदार किशोर नगराले ने बताया कि आरोपियों के हत्याकांड में भी लिप्त होने की जानकारी उन्हें मिली है। विशाल मेश्राम तीन वर्ष पहले पांचपावली क्षेत्र में हत्याकांड में लिप्त है। रोहित पर भी हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। अभिषेक तड़ीपार है। अभिषेक ने चंद्रपुर के बल्लारशाह में एक हत्याकांड को अंजाम दिया था। 

Created On :   28 Dec 2020 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story