नागपुर के सेंट्रल जेल से फरार आरोपी गिट्टी खदान पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल से फरार आरोपी को गिट्टी खदान पुलिस ने दबोच लिया है। वाहन चोरी का आरोपी साइमन फ्रांसिस अंथोनी रविवार को जेल परिसर से फरार हो गया था । गत 27 अगस्त को अजनी पुलिस ने दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल) चोरी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 30 अगस्त को थाने के तीन पुलिसकर्मी उसका पुलिस रिमांड समाप्त होने पर न्यायालय में ले गए। उसके बाद उसे सेंट्रल जेल में भेज दिया गया।
थाने के तीनों पुलिसकर्मी उसे सेंट्रल जेल में लेकर पहुंचे। आरोपी को सेंट्रल जेल परिसर में मंगलमूर्ति लॉन के अंदर रखने की प्रक्रिया शुरू की गई। उसके दस्तावेज तैयार हो चुके थे। इस दौरान आरोपी साइमन मौका पाकर वहां से गायब हो गया। आरोपी को गिट्टीखदान पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि आरोपी की एडमिशन प्रक्रिया शुरू थी इसी दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई थी।
Created On :   31 Aug 2020 10:47 AM IST