- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Police arrested the accused from Uttarakhand
डिक्की फोड़कर उड़ाए 4 लाख: आरोपी को पुलिस ने उत्तराखंड से किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चिखली(बुलढाणा)। स्कूटी की डिक्की फोड़कर साढ़े चार लाख की राशि अज्ञात आरोपी ने चुराने की घटना स्थानीय वारे पेट्रोल पंप के पास घटी थी। इस घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को उत्तराखंड राज्य से गिरफ्त में लेने में चिखली पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी उत्तराखंड का ही निवासी है।
आरोपी संजय सिंह उर्फ बद्दु उमाशंकर करवाल (30), निवासी राजगड, जिला मिर्झापुर, उत्तराखंड को हल्दानी, नैनिताल में चिखली पुलिस ने 19 अक्टूबर को गिरफ्त में लिया। आरोपी से माल जब्त किया गया है। संजय सिंह के खिलाफ अन्य राज्य में भी अपराध दर्ज होने की जानकारी चिखली पुलिस ने दी। ग्राम सावरगांव डुकरे निवासी सेवानिवृत्त ग्रामविकास अधिकारी अशोक लामखेडे (62) ने चोरी के मामले में चिखली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच में गुप्त जानकारी पर आरोपी को हिरासत में लिया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
महाराष्ट्र पुलिस : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में वांछित नक्सली गिरफ्तार
महाराष्ट्र अनलॉक : रात 12 बजे तक खुले रह सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट
डॉ. देशमुख ने कहा: प. महाराष्ट्र की तर्ज पर क्षेत्र में चलाएं सहकार आंदोलन
एनसीपी बनाम एनसीबी: महाराष्ट्र के मंत्री मलिक का आरोप, एजेंसी ने उनके परिजनों को फंसाया
हाईकोर्ट: मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को सीबीआई की ओर से जारी समन, महाराष्ट्र सरकार पहुंची अदालत