रेत और मुरुम की अवैध ढुलाई करने वालों को दबोच रही पुलिस

Police arresting illegal transporters of sand and murum
रेत और मुरुम की अवैध ढुलाई करने वालों को दबोच रही पुलिस
कार्रवाई रेत और मुरुम की अवैध ढुलाई करने वालों को दबोच रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, तलेगांव दशासर(अमरावती)।  तलेगांव पुलिस द्वारा अवैध रेत, मुरुम की ढुलाई करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।  शेंदुरजना खुर्द में तलेगांव पुलिस ने बिना नंबर वाले एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मुरुम की अवैध ढुलाई करते पकड़ा। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। शेंदुरजना खुर्द से एक ब्रास मुरुम की अवैध ढुलाई करते चालक संदीप मेश्राम और एक अन्य व्यक्ति को पकड़कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने आगे की कार्रवाई हेतु यह मामला राजस्व विभाग का होने से धामणगांव के तहसीलदार को भेज दिया। यह कार्रवाई थानेदार अजय आकरे, मनीष आंधले, संदेश चव्हाण, पवन महाजन, संजय राऊत ने की।  
 

Created On :   11 Dec 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story