- Home
- /
- आरोपियों को छुड़वाने के प्रयास में...
आरोपियों को छुड़वाने के प्रयास में पुलिस पर लाठी से हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मवेशियों के शिकार मामले में वन विभाग ने हाल ही में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसे जांच के लिए चिखलदरा पुलिस के हवाले कर पुलिस पंचनामा के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले जा रही थी। इस बीच चार आरोपियों ने पुलिस पर लाठियों से हमला कर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए चारों आरोपी भाग खड़े हुए। इस मामले में चिखलदरा पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मवेशियों का शिकार कर उसकी बिक्री करने के चलते वन विभाग ने 13 जून को आरोपी समीर सोंगेलाल चतुर को गिरफ्तार किया था। जिसे पुलिस कस्टडी में चिखलदरा पुलिस के हवाले किया था। घटनास्थल का पंचनामा और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस आरोपी समीर को रविवार की देर शाम मौके पर ले जा रहे थे। इसकी भनक समीर के साथियों को लगते हुए वह बोड पड़ाव परिसर में जाल बिछाकर बैठे गए। पुलिस जब आरोपी को लेकर पहुंची तो आरोपी झनया श्यामराव कास्देकर, बबीता रूपाल मावस्कर, संतु धनाजी धांडे व मनकाई भैया धांडे ने पुलिस के पास पहुंचकर संकेत को छुड़ाने का प्रयास किया। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पुलिस पर लाठी से हमला तक कर दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिससे आरोपी घबराकर वहां से भाग गए। समीर चतुर अभी भी चिखलदरा पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस पर जानलेवा हमला तथा सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   21 Jun 2022 4:03 PM IST