- Home
- /
- पुलिस की निर्ममता, लाठी से तरबूज...
पुलिस की निर्ममता, लाठी से तरबूज विक्रेता की हड्डी तोड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस की पिटाई से तरबूज विक्रेता के हाथ हड्डी टूट गई। गणेशपेठ थाने में सिपाही के खिलाफ शिकायत की गई। प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। जख्मी तरबूज विक्रेता माे. नौशाद शेख (28) है। वह मूलत: राजनांदगांव, वर्तमान में भालदारपुरा निवासी है।
खाना खाने के बाद सोने के लिए जा रहा था
पुलिस के अनुसार मो. नौशाद, शेख शादाब नामक व्यक्ति की जूते-चप्पलों की दुकान में काम करता है। लॉकडाउन में दुकान बंद होने और कमरे का िकराया नहीं दे पाने के कारण घर मालिक ने उससे कमरा खाली करा लिया है। इसलिए वह फिलहाल जूते-चप्पलों के गोदाम में रह रहा है और तरबूज का ठेला लगाकर गुजारा कर रहा है। नौशाद के पत्नी और बच्चे गांव में है। शनिवार की रात को शादाब भोजन करने के बाद मो. नौशाद दोपहिया वाहन से गोदाम में सोने के िलए जा रहा था।
सिपाही ने पीछे से मारी लाठी
इस दौरान गणेशपेठ थाने के सिपाही अक्षय बराये ने पीछे से नौशाद पर लाठी से प्रहार किया। लाठी उसके दाहिने हाथ में लगने से खून बहने लगा। मेयो अस्पताल ले जाने पर हाथ का एक्स-रे कराने पर डॉक्टरों ने उसके बाए हाथ हड्डी टूटने की पुष्टि की। मामला थाने पहुंचा।
मामले को रफा-दफा करने का प्रयास
मामले देकर रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। सिपाही के खिलाफ शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। जख्मी नौशाद और बस्ती के अतीक अंसारी, फिरोज खान, इमरान खान आदि ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
लेन-देन में ड्राइवर का अपहरण, मारपीट
पैसे के लेन-देन को लेकर इनोवा कार में टैक्सी ड्राइवर का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई। घायल टैक्सी ड्राइवर सूरज डोंगरे का अपहरण उसके ही परिचित टैक्सी ड्राइवर सोनू भगत और उसके साथियों ने किया।
रकम वसूलने पीड़ित को कार में वाड़ी ले गए
सूरज ने उसे एक सप्ताह में बकाया पैसे देने की बात कही। 8 मई को रात करीब 8 बजे आरोपी सोनू भगत व उसका मित्र आरोपी आशु नारनवरे टेकड़ी वाड़ी निवासी इनोवा से सूरज के घर गए और उसे कार में बिठाकर ले गए। कुछ दूर जाने के बाद सोनू ने सूरज के साथ मारपीट शुरू कर दी। पश्चात सोनू और आशु, सूरज का अपहरण कर उसे वाड़ी क्षेत्र में ले गए। वहां सोनू के 4 मित्र पहले से ही मौजूद थे। वहां भी सोनू और उसके दोस्तों ने सूरज के साथ मारपीट की।
किराए पर ली थी इनोवा कार
पुलिस के अनुसार भाग्यश्री ले-आउट, त्रिमूर्ति नगर निवासी सूरज रामचंद्र डोंगरे (32) टैक्सी चालक है। वाड़ी निवासी आरोपी सोनू भगत, सूरज डोंगरे का परिचित है। सूरज 2 अप्रैल 2021 को आरोपी सोनू भगत की इनोवा कार (एम.एच.-21-ए.ई.-5999) 9,750 रुपए में तीन दिन के लिए किराए पर लेकर गया था। सोनू भगत को सूरज ने 6,200 एडवांस दिए थे। शेष 3,550 रुपए सोनू को एक माह बाद देने वाला था। 7 मई 2021 को आरोपी सोनू भगत ने सूरज को फोन किया और उससे कहा कि, मेरे बाकी पैसे मुझे चाहिए।
किसी तरह चंगुल से निकल भागा
इस दौरान सूरज किसी तरह आरोपियों की चंगुल से निकल भागा और अपने मित्र सूरज घुसे (32), जयताला निवासी को फोन कर उसे वाड़ी बुलाया। पश्चात प्रतापनगर थाने में जाकर शिकायत की। उप-निरीक्षक सांगसुरवार ने आरोपी सोनू भगत, आशु नारनवरे व अन्य 4 आरोपियों पर धारा 363, 367, 323, 504, 143, 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   10 May 2021 12:53 PM IST