पुलिस गिरफ्त में बॉडी बिल्डर के हत्यारे, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी

Police Builder Killer, two absconding accused looking for release
पुलिस गिरफ्त में बॉडी बिल्डर के हत्यारे, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस गिरफ्त में बॉडी बिल्डर के हत्यारे, दो फरार आरोपियों की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क,अमरावती। शहर के वलगाव रोड पर बॉडी बिल्डर नावेल इकबाल की हत्या मामले में पुलिस ने 72 घंटों के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अकोला से आरोपी रहीम खान कादर खान पठान उर्फ रहीम बॉडी बिल्डर और मोहसीन खान साजिद खान उर्फ को पकड़ा है। हालांकि दो आरोपी फरार हैं।

पुलिस आयुक्त दत्तात्रय मंडलिक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हत्या के आरोपियों की तलाश विगत तीन दिनों से पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही थी। नागपुरी गेट, गाडगेनगर, कोतवाली, राजापेठ, अपराध शाखा व साईबर सेल के अधिकारी आरोपियों की खोज में जुटे हुए थे। इस कड़ी में शहर के अलावा नासिक, नागपुर, यवतमाल, अंजनगांव सुर्जी व अकोला में जांच दस्ता रवाना किया गया था। हालांकि अब भी दो आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस न गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि वलगाव रोड स्थित असोरिया पेट्रोल पंप के पास सेंट्रल बैंक एटीएम के सामने हथियारों से लैस 4-5 लोगों ने नावेद पर चाकूओं से हमला कर दिया था। हमले में घायल नावेद ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

Created On :   21 July 2017 4:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story