अपराधों से दूर रखने बच्चों को दी जाएगी स्टूडेंट पुलिस कैडेट की ट्रेनिंग

police cadets training will be given to students for awareness in chhatarpur
अपराधों से दूर रखने बच्चों को दी जाएगी स्टूडेंट पुलिस कैडेट की ट्रेनिंग
अपराधों से दूर रखने बच्चों को दी जाएगी स्टूडेंट पुलिस कैडेट की ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रखने और उन्हे अच्छा नागरिक बनने का पुलिस बच्चों को पहली बार पाठ पढ़ाएंगी। केंद्र सरकार की स्टूडेंट कैडेट योजना के तहत जिले के स्कूली बच्चों को सामाजिक मूल्यों, अनुशासन, व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ कानून की महत्ता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर पुलिस कंट्रोल रुम में स्कूल प्राचार्यां और पुलिस अधिकारियों की बैठक एएसपी जयराज कुबेर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में  निर्णय लिया गया कि छतरपुर जिले में योजना का शुभारंभ 21 सितंबर को किया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए जिले की 24 स्कूलों का चयन किया गया है। चिन्हित सभी स्कूलों में पुलिस के अधिकारी पहुंच कर बच्चों को अपराधों से दूर रहने के बारे में बताएंगे और उन्हे कानून के बारे में भी बताएंगे।

दो वर्ष में पूरा होगा प्रशिक्षण
बैठक में बताया गया कि प्रशिक्षण का यह कोर्स दो वर्ष में पूरा किया जाएगा। कक्षा 8 वीं और 9 वीं क्लास के बच्चों को यह प्रशिक्षण मिलेगा। दो अलग-अलग क्लास लेने के बजाय पहले साल 8 वीं के बच्चों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस लिहाज से दो साल की अवधि में स्टूडेंट्स को लिस कैडेट बनाने के लिए पयाप्त समय मिलेगा। बैठक में एसपी के अलावा अन्य विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

स्कूल को मिली 50 हजार की मदद
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुरु की गई योजना के तहत चिन्हित प्रत्येक स्कूल को 50-50 हजार रुपए की मदद सरकार द्वारा दी गई है। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी इंडोर पीरियड लेंगे। जहा पर बच्चों को व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, कानून की महत्ता, सामाजिक मूल्य सहित अन्य विषयों के बारे में बच्चे को पढ़ाएंगे। बच्चों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

पुलिस से जुड़ेंगे बच्चे
अभी तक पुलिस का नाम सुनने मात्र से कई बच्चे डर जाते हैं। बच्चों का डर दूर करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जाएगा। इंडोर आउटडोर पीरियड के दौरान पुलिस अधिकारी बच्चों के साथ मधुर संबध बनाकर उनके मन से न केवल पुलिस का भय दूर करेगें, बल्कि उन्हें यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि अपराध करने से समाज में क्या असर पड़ता है और अपराध करने वालों को कानून और पुलिस किस नजर से देखती है।

 

Created On :   20 Sept 2018 1:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story