- Home
- /
- पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर, बड़े...
पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर, बड़े रैकेट का खुलासा संभव

डिजिटल डेस्क,सतना। मादक पर्दाथों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 28 किलो गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही रैकेट के सरगना समेत अन्य बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ समय से इलाके में गाजा तस्करों के सक्रिय होने की सूचना पर निगरानी बढ़ा दी गई थी। इसी दौरान टीआई हेमंत बर्वे को पता चला कि बेलहटा से एक युवक बाइक पर गांजा लेकर सतना की तरफ आ रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेरांबदी कर आरोपी को धर दबोचा। और उसके पास से 10 किलो गांजा जब्त किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर से भी 10 किलो गांजा जब्त किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम भइयन उर्फ ओमशंकर यादव बताया। उसके कब्जे से बाइक व मोबाइल भी जब्त किया है।
पूछताछ में कई खुलासे
भइयन ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले। खुद को छोटा मोहरा बताते हुए तस्करी का मास्टर माइंड महेश गेलानी का नाम उगल दिया। जिसके कहने पर अमरपाटन, कोठी व नागौद में कुछ दिन पहले माल छोड़कर आया था। भइयन ने पुलिस को काफी कुछ बताया लेकिन इस बात का खुलासा नहीं कर पाया कि महेश माल कहा से लाता था। इसके बाद कोलगवां पुलिस की अलग-अलग टीमें तीन जगह रवाना कर दी गयी। अमरपाटन गई टीम ने खरमसेड़ा में छापा मारकर दिनेश के घर से 8 किलो गांजा बरामद किया साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोठी में कुछ लोग पकड़े गए पर माल नहीं मिला जबकि नागौद की टीम डिलेवरी लेने वाले का पता नहीं तलाश कर पायी।
पुलिस की कार्रवाई जारी
काफी सालों से इलाके में घूमकर गांजा बेच रहे बदमाश को सिंहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जीतेन्द्र उर्फ जीतू गुप्ता को 12 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 6280 रुपए बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने अलग- अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 28 किलो गांजा जब्त किया है।
Created On :   11 July 2017 9:05 AM IST