- Home
- /
- होटल बुकिंग की फर्जी वेबाइट बना कर...
होटल बुकिंग की फर्जी वेबाइट बना कर ठगनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कहीं जाने से पहले आजकल लोग अक्सर ऑनलाइन होटल की बुकिंग कर लेते हैं। लेकिन इसका फायदा कुछ साइबर ठग भी उठाने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के एक तीन सितारा होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना ली गई और बुकिंग के लिए फोन करने वाले ग्राहकों से एडवांस पैसे की मांग की गई। मामले में होटल प्रबंधन की शिकायत पर एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब इस होटल के एक नियमित ग्राहक की नजर फर्जी वेबसाइट पर पड़ी। होटल की असली बेबसाइट जैसी दिख रही नकली वेबसाइट पर तीन मोबाइल दर्ज थे जिन पर बुकिंग के लिए संपर्क करने की बात लिखी थी। ग्राहक को फर्जी वेबसाइट के बारे में जानकारी हुई तो उसने होटल को फोन कर इसकी जानकारी दी। पीडिमेलो रोड पर स्थित 76 कमरो वाले होटल की सारी जानकारी और तस्वीरें होटल की फर्जी वेबसाइट पर मौजूद थी इसलिए पहली नजर में इसके नकली होने का एहसास होना मुश्किल था। होटल के मैनेजर को फर्जी वेबसाइट की जानकारी मिली तो उसने दिए गए नंबर पर फोन किया। फोन उठाने वाले ने अपना नाम शाहिद शेख बताया और खुद के होटल कर्मचारी होने का दावा किया। मैनेजर ने होटल बुकिंग की बात पूछी तो आरोपी ने अग्रिम भुगतान करने के लिए कहा। भुगतान के लिए शेख ने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी भी भेजी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई।
Created On :   5 Jan 2022 8:24 PM IST