- Home
- /
- बिना मास्क घूम रहेे 102 लोगों को...
बिना मास्क घूम रहेे 102 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर शहर में 66 जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है। अमूमन नाकाबंदी के समय संबंधित थानों की पुलिस की मदद ली जाती है, लेकिन इस बार रात में यातायात पुलिस विभाग को भी नाकाबंदी में लगाया जा रहा है। पुलिस ने शहर में विविध स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले 102 लोगों पर कार्रवाई की और सभी पर कोविड नियमों की अनदेखी करने का मामला दर्ज किया।
201 वाहन जब्त
इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 436 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस के दस्ते ने 201 वाहनों जब्त किया। नाकाबंदी में पुलिस जिन वाहनों के दस्तावेज नहीं हैं उन वाहनों को कब्जे में ले रही है। आयुक्त अमितेश कुमार खुद नाकाबंदी का जायजा ले रहे हैं
रेेमडेसिविर की कालाबाजारी : 5वां आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर
नया पुलिस स्टेशन कामठी अंतर्गत रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में गिरफ्तार पांचवें आरोपी उमेश विनोदराव सातपुते (27) को रविवार को विशेष न्यायालय में पेश कर पुलिस ने 3 दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी को वर्धा जिले के सेलू तहसील के कानापुर गांव से शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। ज्ञात हो कि इस मामले में पहले ही डॉ. लोकेश शाहू सहित 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिसमें शुभम कृष्णजी मोहदुरे, कुणाल अनिल कोवडे और सुमित लक्ष्मण बांगडे शामिल हैं। ये सभी 20 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर हैं।
Created On :   19 April 2021 3:58 PM IST