- Home
- /
- पुलिस ने पकड़ा 140 किलो मिलावटी पनीर
पुलिस ने पकड़ा 140 किलो मिलावटी पनीर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुणे जिले के शिरुर से ट्रैवल्स के जरिए अमरावती में लाकर नकली पनीर बेचा जा रहा था। शहर पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का पर्दाफाश कर एक आरोपी के पास से 140 किलो मिलावटी पनीर जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सातुर्णा निवासी अतुल अरुण राऊत को हिरासत में लेकर बाद में उसे छोड़ दिया। मामले में अन्न व औषधि विभाग आगे की जांच करने में जुटा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त का विशेष दल मंगलवार की सुबह फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। लेकिन पुलिस को पहले से ही जानकारी मिली कि भी ट्रैवल्स के जरिए अमरावती में मिलावटी पनीर लाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने महादेवखाेरी पुलिया के पास जाल बिछाकर आरोपी अतुल राऊत ने जैसे ही ट्रैवल्स से पनीर के बक्से नीचे उतार आॅटो में रखे तभी पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इसकी जानकारी अन्न व औषधि विभाग को दी गई। एफडीए अधिकारी भाऊराव चव्हाण तथा गजानन गोरे ने मौके पर पहंुचकर जांच की तो पता चला कि आरोपी के पास बिक्री करने का लाइसेंस नहीं था। आरोपी राऊत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पता चला कि यह नकली पनीर पुणे जिले के शिरुर से ट्रैवल्स के जरिए अमरावती लाया जा रहा था। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में एपीआई योगेश इंगले, रणजीत गावंडे, रोशन वर्हाडे, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम ने की है।
Created On :   6 Oct 2022 4:25 PM IST