- Home
- /
- अवैध रूप से रेत की ढुलाई कर रहे 2...
अवैध रूप से रेत की ढुलाई कर रहे 2 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क,अमरावती । पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के नया बायपास रोड पर अवैध रूप से रेत की ढुलाई कर जा रहे दो ट्रकों को पकड़कर फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। इन दोनों ट्रकों से 14 ब्रास रेत जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले के नेतृत्ववाला दल फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के नया बायपास रोड पर पेट्रोलिंग कर रहा था तब एमएच-27 बीएक्स- 7454 क्रमांक का ट्रक बिना रॉयल्टी के 5.22 ब्रास रेत ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आनेवाले पहुर ग्राम निवासी अविनाश सुदर्शन मेश्राम (26) को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह एमएच-27 बीडब्ल्यू 9797 क्रमांक के ट्रक को पकड़कर 8.84 ब्रास रेत जब्त की गई है। शहर के गुलीस्तानगर निवासी चालक शेख हकीब शेख हबीब (46) को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बाद राजस्व िवभाग के पटवारी एस.आर. भगत ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों ट्रकों के पंचनामे कर आगे की कार्रवाई के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया है।
Created On :   12 May 2022 1:47 PM IST