- Home
- /
- मिनी ट्रक में भरकर ले जा रहे शराब...
मिनी ट्रक में भरकर ले जा रहे शराब के 250 बक्से पुलिस ने पकड़ा

By - Bhaskar Hindi |13 Jan 2022 7:14 AM IST
तस्करी मिनी ट्रक में भरकर ले जा रहे शराब के 250 बक्से पुलिस ने पकड़ा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। परतवाड़ा से अंजनगांव की ओर आ रहे एक मिनी ट्रक को शिवनगांव फाटे के पास खोलापुरी पुलिस ने रोककर उसमें से 250 पेटी देशी शराब जब्त की है। पुलिस को संदेह है की यह माल शराब तस्करी का हो सकता है। बुधवार को मिली जानकारी के अाधार पर थानेदार भगत के दल ने यह कार्रवाई की। इतनी भारी मात्रा में देशी शराब कहा से लाई जा रही थी और कहा पहुंचाई जा रही थी। इस बाबत समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी। यह पूरा माल वैध है अथवा वैध इस बाबत देखा जा रहा है। थानेदार भगत ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद माल छोड़ने अन्यथा अवैध मिलने पर कार्रवाई करने की जानकारी दी है।
Created On :   13 Jan 2022 12:44 PM IST
Next Story