पुलिस ने पकड़े अवैध रेत से भरे 3 ट्रक , विशेष दल ने की कार्रवाई 

Police caught 3 trucks filled with illegal sand, special team took action
पुलिस ने पकड़े अवैध रेत से भरे 3 ट्रक , विशेष दल ने की कार्रवाई 
दबिश पुलिस ने पकड़े अवैध रेत से भरे 3 ट्रक , विशेष दल ने की कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव पेठ थाना अंतर्गत दो और राजापेठ थाना क्षेत्रों के एमआईडीसी परिसर में अवैध रेत ले जा रहे तीन ट्रकों को पकड़कर संबंधित थाने में जब्त कर रख लिए। यह कार्रवाई सोमवार 16 मई को सुबह पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के नेतृत्ववाले विशेष दल ने की। नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के तोमयी शाला के पास पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमएच 27-एक्स 5196 में बगैर रॉयल्टी की ले जा रही 3.67 ब्रास रेत जब्त कर ली।

यह ट्रक ग्राम टाकली निवासी संजय नारायण डोंगरे (52) चला रहा था। उसके बाद नांदगांव पेठ टोल नाके के पास पुलिस ने अंसारगनर निवासी फिरोज खान जाफर खान (42) के कब्जे में रहने वाले  एमएच 27-बीएक्स 5111 नंबर के ट्रक में 11.7 ब्रास रेत बिना रॉयल्टी के जब्त की थी। लेकिन उसके बाद ट्रक के मालिक रवींद्र लुणारे ने सुबह 7 बजे जारी की गई रॉयल्टी पेश की।

 पुलिस ने तीसरी कार्रवाई राजापेठ थाना क्षेत्र के एमआईडीसी परिसर मेंं की। यहां हबीब नगर निवासी शेख इमरान शेख रहमान (32) के कब्जे मेंं रहने वाले 10 पहिए के ट्रक क्रमांक एमएच 27-बीएक्स 5960 में 6.78 ब्रास रेत जब्त की। ट्रक चालक के पास क्रमश: 3, 3, 1 इस तरह कुल 7 ब्रास की तीन रॉयल्टी थी। लेकिन उसने एक रॉयल्टी में छेड़छाड़ होने की बात सामने आई है। राजस्व विभाग के अधिकारी डी.एस. बढिए की उपस्थिति में तीनों ट्रकों का पंचनामा कर संबंधित थाने में जमा कर दिए गए।  यह कार्रवाई सीपी के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, नायब पुलिस सिपाही सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजीत गावडे, रोशन वरहाडे, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम आदि के दल ने की है। 

Created On :   17 May 2022 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story