- Home
- /
- पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने 6...
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने 6 जुआरियों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने फ्रेजरपुरा क्षेत्र में चलनेवाले जुए अड्डे पर छापा मारकर 6 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से नकद 17 हजार 450 रुपए जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा परिसर में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले का दल बुधवार 6 अप्रैल को पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि विजय मंडले के घर के पास जुआ चल रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने जुआं अड्डे पर छापा मारकर 6 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इन जुआरियों के पास से पुलिस ने नकद 17 हजार 450 रुपए जब्त किए हैं। पकड़े गए जुआरियों के नाम हिम्मत निवृत्ति बावणे (58), अमोल रंगराव नलवाडे (32), मो. युसुफ शहजाद (35), राजू छोटेलाल कोठारे (46), धर्मपाल नामदेव पिलावन (30) और विनाेद बाबाराव कावरे (42) है। कार्रवाई के बाद इन जुआरियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   7 April 2022 3:04 PM IST