पुलिस ने पकड़ी लाखों की देशी शराब, एक गिरफ्तार

Police caught country liquor worth lakhs, one arrested
पुलिस ने पकड़ी लाखों की देशी शराब, एक गिरफ्तार
अमरावती पुलिस ने पकड़ी लाखों की देशी शराब, एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चांदुर बाजार (अमरावती)।  चांदुर बाजार पुलिस के दल ने मंगलवार, 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे के दौरान शिरजगांव बंड परिसर में छापा मारकर एक चार पहिया वाहन बोलेरो क्रमांक एमएच 20-बीवाय 3262 से 40 पेटी अवैध देशी शराब का माल जब्त किया है। जब्त माल की कीमत 1 लाख 15 हजार 200 रुपए बताई जाती है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार बताया जाता है। थानेदार  किनगे को शिरजगांव बंड परिसर से भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब ले जाने की जानकारी मिली थी। इसपर किनगे ने कार्रवाई की। 
 

Created On :   4 May 2022 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story