किशोर का अपहरण कर हत्या करने वाले इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने पकड़ा

Police caught engineering student who kidnapped and killed teenager
किशोर का अपहरण कर हत्या करने वाले इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने पकड़ा
किशोर का अपहरण कर हत्या करने वाले इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी इलाके के एक 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक का नाम राज उर्फ मंगलू राजकुमार पांडे (15) इंदिरा माता नगर हिंगना रोड एमआईडीसी निवासी है। एमआईडीसी पुलिस ने हत्या के आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र सूरज रामभुज शाहू (20) इंदिरा माता नगर निवासी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 

क्रिकेट खेलने के बहाने लेकर गया : पुलिस के अनुसार राजकुमार उर्फ चंदन गौरीशंकर पांडे (36) ने पुलिस को बताया कि 10 जून की शाम करीब 5 बजे उनका बेटा राज पांडे एमआईडीसी स्थित आजाद नगर, एसआरपीएफ कैंप ग्राउंड के पास सूरज के साथ क्रिकेट खेलने गया था। सूरज राज को अपनी दोपहिया वाहन पर बैठाकर क्रिकेट खेलने के बहाने हिंगना एमआईडीसी रोड से लेकर करीब 22 किमी दूर हुड़केश्वर स्थित वंजारी कॉलेज के पास लेकर गया। यहां दोनों ने चिप्स खाई और कोल्ड ड्रिंक्स पी। उसके बाद सूरज कॉलेज से करीब 200 मीटर दूर जंगल में राज को ले गया और राज के सिर पर पीछे से पत्थर मार कर उसके हाथ की नस काट कर हत्या कर दी। सूरज वहां से बोरखेड़ी चला गया। शाम होने पर जब राज घर नहीं लौटा, तो थाने में शिकायत की गई। पुलिस शक के आधार पर सूरज की खोजबीन शुरू की। घटना के बाद करीब 7 बजे सूरज ने राज की मां को फोन पर कहा कि "तुम अपने देवर मनोज पांडे का सिर काट कर करके मुझे वाट्सएप करो नहीं, तो तुम्हारे बेटे को मार दूंगा"। 

तीन थानों की पुलिस सक्रिय : आरोपी का लोकेशन मिलते ही एमआईडीसी, हुड़केश्वर और सोनेगांव की पुलिस सक्रिय हो गई। हुड़केश्वर पुलिस को राज का शव कुही थाना की हद में मिला। उधर सोनेगांव पुलिस को सूरज का लोकेशन बोरखेड़ी में मिला। इस बीच आरोपी को बोरखेड़ी परिसर में सोनेगांव पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने राज की हत्या कर शव के बारे में जानकारी दी। सोनेगांव पुलिस ने सूरज को एमआईडीसी पुलिस के हवाले कर दिया।  

सीसीटीवी फुटेज में दिखे साथ-साथ  : पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को  सीसीटीवी फुटेज में सूरज और राज दोपहिया वाहन पर जाते हुए नजर आए। पुलिस उपायुक्त नुरुल हसन के अनुसार पीड़ित परिवार को जब आरोपी ने फोन किया, तब वे पुलिस के पास आने के बजाय आरोपी के घर पर गए। वहां से करीब एक-डेढ़ घंटे तक उससे संपर्क करने में समय गंवा दिया। पुलिस के पास रात करीब 9.5 बजे पीड़ित परिवार पहुंचा। आरोपी द्वारा बालक के चाचा का कटा हुआ सिर मांगने की बात न तो पीड़ित परिवार के समझ में आ रही है और न ही पुलिस समझ पा रही है।  चर्चा है कि सूरज किसी युवती से एकतरफा प्रेम करता था। इस बारे में पता चलने पर मृतक के चाचा ने सूरज काे फटकारा था। इसी से वह चिढ़ा हुआ था।

Created On :   12 Jun 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story