- Home
- /
- एमपी की सीमा पर पुलिस ने पकड़ा लाखों...
एमपी की सीमा पर पुलिस ने पकड़ा लाखों का गुटखा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । मध्यप्रदेश की सीमा से सटकर स्थित अमरावती जिले के ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस के दल ने बैतुल से घाटलाडकी मार्ग पर नाकाबंदी कर एक चार पहिया वाहन से 14 लाख 20 हजार रुपए का प्रतिबंधित गुटखा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन भी जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई रविवार को सुबह के समय की गई। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मध्यप्रदेश के बैतुल शहर के गेंदाचौक निवासी सुनील रतन साहू (42) और मनीष इमरत धुर्वे (25) है। बताया जाता है कि ब्राह्मणवाडा थडी के थानेदार पंकज दाभाडे को गोपनीय जानकारी मिली थी कि बैतुल की ओर से एक वाहन में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा आ रहा है। इस जानकारी के आधार पर घाटलाडकी मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर एमपी 04/जीए 6597 क्रमांक का मालवाहक वाहन आता देख उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तब उसमें 14 लाख 20 हजार रुपए का बोरों में भरा हुआ गुटखा बरामद हुआ। पुलिस ने गुटखा और वाहन सहित कुल 24 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त कर दोनों आरोपियों को धारा 188, 272, 273 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   24 Jan 2022 2:26 PM IST