- Home
- /
- मोबाइल चोर को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी...
मोबाइल चोर को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी ने अन्य चोरियां भी कबूली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली क्षेत्र के मोतीबाग, गार्ड लाइन के पास सब्जी खरीदने समय रेलवे कर्मी जेम्स जोसेफ स्वामीनाथन (45) की जेब से मजदूर ने मोबाइल खींच लिया। इतने में हो-हल्ला हुआ तो लोगों ने मजदूर को पकड़ लिया। उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है। उसकी जमकर धुनाई हुई। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कड़बी चौक स्थित रेलवे कालोनी निवासी जेम्स जोसेफ स्वामीनाथन मोतीबाग गार्ड लाइन स्थित सब्जी बाजार गए थे। सब्जी खरीदने के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए मजदूर शेख गुलफराज उर्फ भोलू (20) धम्मानंद नगर निवासी ने जेम्स की जेब से 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल खींच लिया। गुलफराज मूलत: झारखंड के साहेबगंज स्थित मराजपुर का निवासी है। जेम्स ने लोगों की मदद से गुलफराज को पकड़ा। वहां गुलफराज की जमकर धुनाई हुई। हंगामा होते देख रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। गुलफराज को पांचपावली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
चोरी का मोबाइल मिला
गुलफराज के और भी साथी होने की आशंका के चलते पुलिस ने उसके धम्मानंद नगर स्थित कमरे की तलाशी ली। वहां से एक और मोबाइल पुलिस के हाथ लगा। यह मोबाइल उसने नंदनवन थाना क्षेत्र से चोरी किया था। पूछताछ के दौरान गुलफराज ने दोपहिया वाहन (एमएच 49 बीजी 5147) भी चोरी करने की बात कबूल की। उसके कब्जे से कुल 90 हजार का चोरी का माल जब्त िकया गया है। वरिष्ठ निरीक्षक िकशोर नगराले के मार्गदर्शन में द्वितीय निरीक्षक मुकुंद ठाकरे, उपनिरीक्षक अरविंद शिंदे, प्रमोद खंड़ार, रहमत शेख आदि ने कार्रवाई की।
Created On :   1 Feb 2021 2:16 PM IST