10 मकानों में चोरी करने वालों को पुलिस ने धार्मिक स्थल के पास पकड़ा

Police caught stealing in 10 houses near shrine
10 मकानों में चोरी करने वालों को पुलिस ने धार्मिक स्थल के पास पकड़ा
10 मकानों में चोरी करने वालों को पुलिस ने धार्मिक स्थल के पास पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के पास खड़े दो युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। दोनों युवक शातिर चोर निकले। पुलिस ने आरोपी शेख जावेद उर्फ बब्लू शेख मांजरी, यशोधरा नगर और अहफाज शेख,  जिला बीड़ निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

आरोपियों से पुलिस ने लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति, 5 जोड़ी पायल, 48 जोड़ी बिछिया, सोने की 32 मनी, अंगूठी, नथनी सहित करीब 3 लाख 46 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वाठोड़ा के थानेदार अनिल ताकसांडे ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। दोनों ने जीजा माता नगर  वाठोड़ा निवासी अनूप कुमार डागा के घर में चोरी की थी। कड़ी पूछताछ में दोनों ने वाठोड़ा क्षेत्र में 10 मकानों में चोरी करने की बात कबूल की। 
 

Created On :   5 Feb 2021 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story