- Home
- /
- जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने...
जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने गाडगेनगर थाना क्षेत्र के भीमनगर में चलनेवाले जुआ अड्डे पर छापा मारकर तीन जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इन जुआरियों के पास से 3 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले के नेतृत्व वाला दल मंगलवार की रात 10 बजे के दौरान पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि गाडगेनगर थाना क्षेत्र के भीमनगर में जुआ चल रहा है। इस जानकारी के आधार पर विशेष दल ने छापा मारकर तीन जुआरियों को रंगेहाथ पकड़कर 3 हजार रुपए नकद जब्त कर लिए। पकड़े गए जुआरियों में उमेश अंबादास गायकवाड़ (22), आकाश मुकेश इंगले (25) और अतुल विनायक झटाले (34) का समावेश हैं। इन आरोपियों को कार्रवाई के बाद गाडगेनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं।
Created On :   19 May 2022 1:44 PM IST