मैदान में जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Police caught the accused who were gambling in the field
मैदान में जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
छापा मैदान में जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। धारणी शहर से कुछ ही दूरी पर वन विभाग के खुली जगह पर धारणी पुलिस ने छापा मारकर तीन लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा। आरोपियों में जिप ग्रामीण जलापूर्ति कार्यालय धारणी में कार्यरत लिपिक शालीकराम जांबेकर तथा शेख वसीम शेख इस्माइल व मो. हामीन मो. बसीर का समावेश है। फरार आरोपी का नाम विजय येवने बताया गया है। 

जानकारी के अनुसार धारणी शहर को लगकर अमरावती रोड पर बासपानी फाटे के सामने वन विभाग की खुली जगह है। इस खुली जगह पर आए दिन कुछ शरारती तत्व अवैध हरकतें करते रहते हैं। इसकी जानकारी धारणी पुलिस को मिली थी। सोमवार 16 मई की रात 10.30 बजे के दौरान चार लोग यहां जुआं खेलते दिखाई दिए।  पुलिस ने यहां छापा मारा और तीन जुआरियों को दबोच लिया। जबकि एक फरार होने में सफल हो गया। कार्रवाई धारणी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोहर हसन के मार्गदर्शन में थानेदार सुरेंद्र बेलखेडे के आदेश पर धारणी शहर के बीट जमादार वसंत चव्हाण, सुहास डहाके, पुलिस सिपाही जावेद आदि ने की है। 
 

Created On :   18 May 2022 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story