- Home
- /
- पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब ले...
पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब ले जा रहे तीन लोगों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती व महावीर जयंती निमित्त शराब बिक्री की दुकाने बंद रहने से अनेक लोग अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब की विक्री करते है। इन अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के निर्देश पर विशेष दल व शहर अपराध शाखा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार 13 अप्रैल को क्रइम ब्रांच के दल ने कोतवाली व खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में छापे मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार कर कुल 14 हजार 760 रुपए की देशी शराब जब्त की है।
शहर अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसर के नेतृत्व में उपिनरीक्षक राजकिरण येवले, जवान संजय वानखडे, राजेश राठोड, जावेद अहमद, गजानन ढेवले, निलेश जुनघरे, सैयद इमरान का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें मिली जानकारी के आधार पर खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम निवासी अब्दुल रऊफ, अब्दुल सत्तार (58), रुपेश पांडुरंग जुवार (27) और रतनगंज निवासी महेंद्र विठ्ठल नाकतोडे (45) को पकडकर उनके पास से 296 बोतल देशी शराब जब्त की गई। जिसकी कींमत 14 हजार 760 रुपए बताई जाती है। पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को संबंधित पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है।
Created On :   14 April 2022 3:10 PM IST