- Home
- /
- शराब की अवैध बिक्री करने वालों को...
शराब की अवैध बिक्री करने वालों को दबोच रही पुलिस, लाखों के माल सहित पकड़ाए आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर उमरेड रोड पर मारुति कार (एम.एच.-31-जेडय-9293) का पीछा करके सालई गांव के करीब कार से 1,232 लीटर महुआ शराब जब्त की। मारुति कार व शराब सहित 1 लाख 17 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। कार चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
रबर ट्यूब में भरकर डिक्की में रखी थी
आरोपी कार चालक रज्जाक सरदार अली व मो. असगर मो. अकबर है। मो. असगर के कहने पर कुही से महुआ शराब कार से नागपुर लाई जा रही थी। आरोपियों ने शराब रबर के ट्यूब में भरकर डिक्की में छिपा रखी थी।
आरोपी पुलिस रिमांड पर
प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी ने दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। होली पर्व पर शराब की मांग बढ़ जाती है। कुही व आस-पास के इलाकों से हाथभट्ठी की शराब नागपुर पहुंचती है। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग नागपुर के उपायुक्त मोहन वर्दे व अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन आैर इंस्पेक्टर सुभाष खरे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उप-निरीक्षक दत्तात्रय वरठी, प्रवीण मोहतकर, विनोद भोयर, सिपाही राजू ठोंबरे शामिल थे।
पकड़ने का प्रयास किया तो भाग गया
उसने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग गया। शाम को माता-पिता और आस-पास के नागरिकों को पता चलने पर सभी लोग आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो गया था। पीड़ित बालिका को उसके परिजन थाने लेकर गए। एमआईडीसी थाने में एपीआई मुसले ने सहयोगियों के साथ आरोपी को धरदबोचा। आरोपी पर धारा 376, 376(अ), (ब), 376(3), 354(अ) और सहधारा 4, 6, 8, 10 पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
भिवसनखोरी में फिर अवैध शराब भट्ठियों पर छापा
भिवसनखोरी में अलग-अलग जगह पर पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों पर छापा मारकर 7 महिलाओं सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया। करीब 7 लाख रुपए का माल जब्त किया। पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के आदेश पर कार्रवाई की गई। दो दिन पहले भी भिवसनखोरी में कार्रवाई की गई थी।
सुबह 5 बजे की गई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार 25 मार्च को गिट्टीखदान पुलिस ने भिवसनखोरी में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब बनाने वाली लताबाई कांबले, विशाल गजभिये, सुलका कांबले, ममता मेश्राम, तुलसाबाई मेश्राम, सविता गजभिये, स्वप्निल बोरकर और जयश्री डोंगरे, भिवसनखोरी निवासी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे की गई। पुलिस ने सड़वा और महुआ शराब सहित करीब 7 लाख रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में गिट्टीखदान पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए हैं। पुलिस उपायुक्त साहू के आदेश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। गिट्टीखदान पुलिस इसके पहले भिवसनखोरी में कब कार्रवाई की थी। शायद यह बात तो गिट्टीखदान पुलिस को खुद याद होगा या नहीं।
Created On :   26 March 2021 4:26 PM IST