मोबाइल छीनने वाले दोपहिया सवारों को पुलिस ने दबोचा

Police caught two wheeler riders who snatched mobile
मोबाइल छीनने वाले दोपहिया सवारों को पुलिस ने दबोचा
अमरावती मोबाइल छीनने वाले दोपहिया सवारों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजापेठ थानांतर्गत सबनीस प्लॉट परिसर में डेढ़ माह पूर्व हुई लूटपाट मामले में पुलिस टीम ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल जब्त कर लिया। जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल की रात 10.50 बजे के दौरान प्रियल भास्कर पवार (27) नामक महिला अपनी सहेली के साथ फोन पर बात करते हुए परिसर में टहल रही थी। तब दोपहिया वाहन पर सवार दो युवकों ने इस महिला के पास पहंुचकर मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। राजापेठ थाने में मामले की शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी जांच के आधार पर राजापेठ पुलिस के दल ने भातकुली रोड स्थित व्यंकटेश टाऊनशिप परिसर निवासी मोहित उर्फ सुदर्शन सतीश राऊत (19) व पार्वती नगर निवासी अभिजीत शरद बोपुलकर (19) काे कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की तब उन्होंने लूटपाट की घटना कबूल की।  पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल जब्त कर लिया है। मामले की जांच राजापेठ पुलिस कर रही है। 
 

Created On :   21 Jun 2022 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story