बैचलर पार्टी में हुक्का और शराब पी रहे युवकों को पुलिस ने दबोचा

Police caught youths drinking hookah and alcohol in bachelor party
बैचलर पार्टी में हुक्का और शराब पी रहे युवकों को पुलिस ने दबोचा
छापा बैचलर पार्टी में हुक्का और शराब पी रहे युवकों को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एम्प्रेस माॅल में स्थित रेस्टाेरेंट में चल रही बैचलर पार्टी में पुलिस ने छापामारा। रेस्टाेरेंट संचालक समेत 38 लाेगों के खिलाफ गणेशपेठ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि सभी हुक्का और शराब का सेवन किए हुए थे। एम्प्रेस मॉल के तीसरे माले पर द हाइट आउट लॉन्ज एंड रेस्टाेरेंट है। शुक्रवार की रात को वहां पर रेस्टाेरेंट संचालक योगेश नारायण िकरनापुरे और उसका भाई वैभव नारायण किरनापुरे ने बैचलर पार्टी का आयोजन िकया था। इसकी भनक लगते ही जोन क्र.3 के उपायुक्त गजानन राजमाने के आदेश पर गणेशपेठ पुलिस ने छापामारा। कार्रवाई के दौरान 32 लोग हुक्का और शराब के नशे में पाए गए। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन हुक्का पॉट, विविध फ्लेवर का तंबाकू, विदेशी शराब की बोतलें और 19 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई। पार्टी में अचानक पुलिस के आ धमकने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच चार कर्मचारी, 32 ग्राहक और संचालक योगेश और वैभव ऐसे कुल 38 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। कार्रवाई को वरिष्ठ निरीक्षक भारत क्षीरसागर,उपनिरीक्षक गोडबोले, कोल्हारे, प्रवीण शेलके, राजेश चिमोटे, आशीष दुबे, अभय आमदरे आदि ने कार्रवाई की है। 

Created On :   27 Nov 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story