- Home
- /
- आपरेशन वाइप आउट : पुलिस ने आरोपियों...
आपरेशन वाइप आउट : पुलिस ने आरोपियों पर कसा शिकंजा, नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने नागपुर शहर अंतर्गत आने वाले 30 थानों में ऑपरेशन वाइप आउट के तहत अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर लाखों रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नागपुर शहर में चल रहे सट्टा-पट्टी, मटका जुआ, अवैध शराब की बिक्री और मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन वाइप आउट शुरू किया है। शहर के सभी थानेदारों को अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए हिदायत दी गई है। अजनी में क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में ऑपरेशन वाइप आउट के अंतर्गत कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस ने रामटेके नगर टोली परिसर में अवैध महुआ शराब भट्टी पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने महिला व पुरुष सहित 6 आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों में अंजू मानकर, सपना नाडे, चट्टान सिंह लोंढेे, रेशमा लोंढे, चैत्या उफाले और बंडू उफाले शामिल हैं। सभी आरोपी महुआ शराब की भट्टी पर शराब बनाकर बेचते थे। पुलिस ने इस सभी आरोपियों के खिलाफ अजनी थाने में मामला दर्ज किया है।
50 पुरुष, महिला कर्मियों का दस्ता
अजनी थानांतर्गत हुई कार्रवाई के लिए 50 पुलिस पुरुष व महिला कर्मियों का दस्ता तैयार कर क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधों पर छापामार कार्रवाई के लिए तैयार किया गया था। ऑपरेशन वाइप आउट के अंतर्गत पुलिस परिमंडल 1 से 5 में विविध कार्रवाई की गई, जिसमें सट्टा-पट्टी के 8 अपराध 9 आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर उनसे 4 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। एक मटका-जुआ अड्डा पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस दस्ते ने इन आरोपियों से 7 हजार रुपए का माल जब्त किया है। हाथभट्ठी शराब के 9 मामले दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से 55 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। देशी व विदेशी शराब जब्ती की 6 कार्रवाई कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार उनसे करीब 12 हजार रुपए का माल जब्त किया है। अवैध शराब, सट्टा-पट्टी, जुआ अड्डा आदि संचालित करते हुए पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
दर्जनों पुलिस कर्मचारी लगे, कार्रवाई की संख्या बेहद कम
ऑपरेशन वाइप आउट के अंतर्गत शहर के हर थानों से दर्जनों पुलिस कर्मचारियों को अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए दस्ते बनाकर कार्रवाई करने का आदेश मिल चुका है। शहर के सभी परिमंडलों में थानेदारों ने कमर भी कस ली है, लेकिन दर्जनों पुलिस कर्मचारियों को ऑपरेशन वाइप आउट मेंे लगा दिया गया है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर संख्या बहुत कम है। वरिष्ठ अधिकारी भले इस कार्रवाई से संतुष्ट लग रहे हों, लेकिन नागरिकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। नागरिकों का कहना है िक पुलिस छोटी मछलियाें को पकड़ने का काम कर रही है, लेकिन बड़े मगरमच्छों पर कब हाथ डालेगी। ऑपरेशन वाइप आउट के लिए सभी थानेदारों को विशेष अभियान चलाना है। यह अभिययान 10 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान शायद पुलिस आयुक्त इस बात का भी मूल्यांकन करेंगे कि िकस थानांतर्गत िकतनी कार्रवाई की गई।
Created On :   5 Oct 2018 1:52 PM IST