पुलिस आयुक्त डॉ.सिंह को किया गया दिल्ली तलब

Police Commissioner Dr. Singh was summoned to Delhi
पुलिस आयुक्त डॉ.सिंह को किया गया दिल्ली तलब
अमरावती पुलिस आयुक्त डॉ.सिंह को किया गया दिल्ली तलब

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती सांसद नवनीत राणा के विशेषाधिकार हनन की शिकायत पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह का मामला विशेषाधिकार समिति के पास है। मामले में पुलिस आयुक्त डॉ. सिंह को नई दिल्ली स्थिति संसद भवन से संलग्न कक्ष क्रमांक 1 में उपस्थित रहकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया गया है। सांसद राणा ने संसद की विशेषाधिकारी समिति के समक्ष शिकायत की थी जिसमें आरोप लगाया था कि  पुलिस आयुक्त डॉ. सिंह ने जानबूझकर उनको रोककर रखा। उनको गिरफ्तार किया गया जिससे उनके विशेष अधिकारों का हनन हुआ है। मामले को लेकर पहले भी पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी हुआ है। हाल ही में जारी हुए नोटिस में कहा गया कि विशेषाधिकारी समिति के समक्ष 14 अक्टूबर को दोपहर 1.59 बजे उपस्थित होकर मौखिक रूप से अपना पक्ष रखें।
 

Created On :   11 Oct 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story