बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत

Police complaint against woman spreading rumors of child theft
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत
मुंबई बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के मामले में मुंबई की एक शिक्षिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। दरअसल शिक्षिका ने एक ऑडियो क्लिप में दावा किया था कि मुंबई के मरोल इलाके में स्थित कला विद्या मंदिर स्कूल के तीन बच्चों को अगवा कर लिया गया है। कुछ लोग गाड़ी में बच्चों को उठा ले गए। क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन पाया कि स्कूल से कोई बच्चा अगवा नहीं हुआ है। इसके बाद छानबीन में खुलासा हुआ कि ऑडियो क्लिप जीनत मुकादम नाम की महिला ने बनाकर वायरल की थी जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। मामले में स्कूल प्रबंधन ने उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि लोग अपने बच्चों को लेकर लापरवाही न बरतें और उनकी सुरक्षा पर ध्यान दें इसलिए मैंने यह ऑडियो बनाकर वायरल किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने अफवाह फैलाने वाली महिला के खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत की है।

 डीसीपी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि महिला से मामले में पूछताछ की जाएगी और अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यह इकलौता मामला नहीं है इसी तरह अंधेरी इलाके से निशांत चौरसिया नाम के 11 साल के बच्चे को अगवा करने की कोशिश को लेकर अफवाह फैली। पुलिस ने जिस इलाके में वारदात का दावा किया जा रहा था वहां लगे सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि बच्चा अकेला था और कोई उसके आसपास तक नहीं आया। बच्चे के पिता ने राकेश चौरसिया से पुलिस ने अफवाह के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने गलतफहमी में यह अफवाह फैला दी। अंधेरी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संताजी घोरपडे ने बताया कि सोमवार को अफवाह फैली थी कि बच्चे को कुछ लोगों ने अगवा करने की कोशिश की थी लेकिन जांच में इसे झूठा पाया गया।  डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि कांजुरमार्ग की रिहाइशी सोसायटी और विक्रोली के स्कूल से भी बच्चा चोरी होने की बात सोशल मीडिया द्वारा फैलाई गई लेकिन कहीं कोई बच्चा चोरी नहीं हुआ। उन्होंने फर्जी क्लिप और ऑडियो को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। पिछले कुछ दिनों में बच्चा चोरी की अफवाहें देश के दूसरे हिस्सों से होती हुई मुंबई में भी फैल गईं हैं लेकिन किसी भी दावे में कोई तथ्य नहीं है। दरअसल कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के सांगली में बच्चा चोर होने के शक में तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे उत्तर प्रदेश के मथुरा के चार साधुओं की पिटाई कर दी गई थी। देश के दूसरे हिस्सों में भी बच्चा चोरी के शक में लोगों की पिटाई के वीडियो वायरल हुए इसके बाद से सोशल मीडिया पर आने वाले बच्चा चोरी के दावों को सच्चाई जाने बिना हर व्यक्ति इसे सोशल मीडिया के जरिए फारवर्ड कर रहा है जिसके चलते मुंबई भर में अभिभावक डरे हुए हैं। 

 


 


 

Created On :   19 Sept 2022 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story