- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Police constable arrested for posing as Superintendent of Police
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी : बांदा में फर्जी एसपी समेत दाे गिरफ्तार, अवैध खनन को दे रहा था अंजाम
डिजिटल डेस्क, बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा एक फर्जी एसपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले की मटौंध पेट्रोल पंप के पास ही एसओ शशिकांत पांडेय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक इनोवा क्रिस्टा कार संख्या-यूपी-32, 3366 संदिग्ध पाई गई। लाल-नीली बत्ती लगीइनोवा में तीन लोग सवार थे। इस फोर व्हीलर के पीछे कांच पर एसपी लिखा था। यह सभी वहां चेकपॉइंट से दो अवैध ट्रकों के निकालने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस चैकिंंग के दौरान कड़ी पूछताछ कर इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ जालसाजी, लोकसेवक के पद का दुरुपयोग और अवैध खनन का मामला दर्ज किया है।
Banda: A constable arrested by police on July 12 for posing as Superintendent of police; police say, 'He has also served the Army. He was wearing a police uniform & driving a vehicle with the sticker of SP & a siren box. He was trying to make two trucks pass police checkpoints' pic.twitter.com/OKTxpycjQc
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2018
एक पुलिस कांस्टेबल भी गिरफ्तार
एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अारोपी में अजय कुमार तिवारी (28) निवासी सोनभद्र है, जो खुद को एसपी बता रहा था। वह 2016 बेच का कॉन्स्टेबल है। वहीं प्रदीप कुमार सिंह(45) जिसका नौ जुलाई को अमेठी से लखनऊ स्थानांतरित हुआ है और कार चालक अवधेश सिंह (37) काे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब साढ़े बारह बजे मटॉन थाने की पुलिस ने यहा कार्रवाई की। नोवा क्रिस्टा कार संख्या-यूपी-32, 3366 जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा इन आरोपियों के दो रेत गिट्टी और बालू भरे ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर लिया गया है।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि वो थानों में एसपी की धौंस दिखाकर ट्रकों को पास कराया करते थे और इसके बदले मोटी रकम वसूल करते थे। फिलहाल इस सभी से पूछताछ की जा रही है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।