यूपी : बांदा में फर्जी एसपी समेत दाे गिरफ्तार, अवैध खनन को दे रहा था अंजाम

यूपी : बांदा में फर्जी एसपी समेत दाे गिरफ्तार, अवैध खनन को दे रहा था अंजाम

डिजिटल डेस्क, बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा एक फर्जी एसपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले की मटौंध पेट्रोल पंप के पास ही एसओ शशिकांत पांडेय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक इनोवा क्रिस्टा कार संख्या-यूपी-32, 3366 संदिग्ध पाई गई। लाल-नीली बत्ती लगीइनोवा में तीन लोग सवार थे। इस फोर व्हीलर के पीछे कांच पर एसपी लिखा था। यह सभी वहां चेकपॉइंट से दो अवैध ट्रकों के निकालने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस चैकिंंग के दौरान कड़ी पूछताछ कर इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ जालसाजी, लोकसेवक के पद का दुरुपयोग और अवैध खनन का मामला दर्ज किया है। 

 

 

एक पुलिस कांस्टेबल भी  गिरफ्तार 

एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अारोपी में अजय कुमार तिवारी (28) निवासी सोनभद्र है, जो खुद को एसपी बता रहा था। वह 2016 बेच का कॉन्स्टेबल है। वहीं प्रदीप कुमार सिंह(45) जिसका नौ जुलाई को अमेठी से लखनऊ स्थानांतरित हुआ है और कार चालक अवधेश सिंह (37) काे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब साढ़े बारह बजे मटॉन थाने की पुलिस ने यहा कार्रवाई की। नोवा क्रिस्टा कार संख्या-यूपी-32, 3366 जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा इन आरोपियों के दो रेत गिट्टी और बालू भरे ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। 

 


 

पूछताछ में तीनों ने बताया कि वो थानों में एसपी की धौंस दिखाकर ट्रकों को पास कराया करते थे और इसके बदले मोटी रकम वसूल करते थे। फिलहाल इस सभी से पूछताछ की जा रही है।

Created On :   14 July 2018 6:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story