साढ़े तीन हजार रुपए रिश्वत लेते पुलिस हवलदार धराया

Police constable caught taking bribe of three and a half thousand rupees
साढ़े तीन हजार रुपए रिश्वत लेते पुलिस हवलदार धराया
गड़चिरोली साढ़े तीन हजार रुपए रिश्वत लेते पुलिस हवलदार धराया

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल न भेजने तथा जमानत दिलवाने के लिए 3 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते गड़चिरोली पुलिस थाने के पुलिस हवलदर शकील बाबू सय्यद (50) को एंटी करप्शन ब्यूरो ने धर दबोचा। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता के भाई को मामले में गिरफ्तार कर उन्हें जेल न भेजने तथा जमानत दिलवाने के लिए पुलिस हवलदार शकील बाबू सय्यद ने शिकायतकर्ता से 3 हजार 500 रुपए की मांग की। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एसीबी से कर दी। शिकायत के  आधार पर एसीबी के अधिकारियों ने शनिवार को गड़चिरोली पुलिस थाने की जांच कक्ष में जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 3 हजार 500 रुपए  की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले, पुलिसकर्मी प्रमोद ढोरे, राजू पदमगिरीवार, श्रीनिवास संगोजी, किशोर ठाकुर, संदीप उडाण, संदीप घोडमोडे, विद्या म्हशाखेत्री, तुलशीराम नवघरे ने की है। 
 

Created On :   4 Dec 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story