- Home
- /
- विरोध प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगने...
विरोध प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगने वाला पुलिस सिपाही निलंबित, यूनियन बनाना चाहता है कांस्टेबल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस आयुक्त से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अनुमति मांगने वाले पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। लोकल आर्म्स युनिट में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल प्रमोद पाटील ने मुंबई पुलिस आयुक्त दत्ता पडसलगिकर को पत्र लिखकर अजाद मैदान में पुलिसकर्मियों के अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी। पाटील पुलिसवालों के लिए यूनियन बनाने व विशेष चुनाव क्षेत्र उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शना करना चाहते थे।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी पुलिसकर्मी को विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगने के लिए निलंबित किया गया है। इससे पहले एक और पुलिसकर्मी ज्ञानेश्वर अहिराव को निलंबित किया गया था। इस पुलिसकर्मी ने दो महीने से वेतन न मिलने के चलते वर्दी में भीख मांगने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। वहीं पाटील के विषय में मरोल युनिट के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वसंत जाधव ने कहा कि हमने पाटील के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। जब तक उसके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक के लिए उसे निलंबित किया गया है।
Created On :   10 Jun 2018 1:04 AM IST