पुलिस कॉन्सटेबल ने बेटी को बनाया बंधक, पिता हर रोज लगाता है पुलिस स्टेशन का दौरा

Police constable made daughter hostage, father visits police station every day
पुलिस कॉन्सटेबल ने बेटी को बनाया बंधक, पिता हर रोज लगाता है पुलिस स्टेशन का दौरा
पुलिस कॉन्सटेबल ने बेटी को बनाया बंधक, पिता हर रोज लगाता है पुलिस स्टेशन का दौरा
हाईलाइट
  • उसकी बेटी छतरपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी
  • इसी दौरान पुलिस कॉन्सटेबल उसे लेकर फरार हो गया।
  • एक पिता पिछले दो महीने से पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है।
  • पिता का आरोप है कि एक पुलिस कॉन्सटेबल ने उसकी बेटी को बंधक बना कर रखा हुआ है।

डिजिटल डेस्क छतरपुर। एक पिता पिछले दो महीने से पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है। पिता का आरोप है कि एक पुलिस कॉन्सटेबल ने उसकी बेटी को बंधक बना कर रखा हुआ है। उसकी बेटी छतरपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी, इसी दौरान पुलिस कॉन्सटेबल उसे लेकर फरार हो गया।

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
पीड़ित पिता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसकी बेटी बंधक बनी हुई है। इसके बावजूद पुलिस अपने ही विभाग के कर्मचारी से एक बंधक को मुक्त नहीं करा पा रहे हैं। पीड़ित पिता ने बताया कि कॉन्सटेबल कहता है कि उसने उसकी बेटी से शादी कर ली है, जबकि वह कॉन्सटेबल पहले से शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं ऐसे में वह दूसरी शादी नहीं कर सकता है।

क्या है मामला
टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक पिता ने 4 जनवरी को एसपी और डीआईजी को शिकायत दर्ज कराया। इसमें उसने बताया कि उसकी बेटी छतरपुर में शासकीय आवास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह महाराजा कॉलेज में एमए की छात्रा थी। उसकी इस बेटी को कॉन्सटेबल क्रमांक 364 जवाहर सिंह भगाकर ले गया।

धमकियां देता है
पिता ने कहा कॉन्सटेबल जवाहर सिंह उसकी बेटी को बमीठा में बंधक बनाकर रखा हुआ है। जब पीड़ित पिता को इस बारे में पता चला तो वह बमीठा थाना गया और बेटी को मुक्त कराने की मांग की। बमीठा थाना प्रभारी ने बताया कि जवाहर सिंह पहले इस थाने में पदस्थ था , लेकिन अब नहीं है। इसके बाद इस बात की जानकारी जवाहर सिंह को लगी तो उसने उसे मोबाइल पर धमकाते हुए कहा कि कहां हो मैं वहीं आता हूं। परेशान पिता का आरोप है कि जवाहर सिंह ने उसे मोबाइल पर धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी से मैंने शादी कर ली है, अब ज्यादा नेतागिरि की तो मैं तुम्हारे लड़के को झूठे मामले में फंसा दूंगा। पीड़ित पिता ने एसपी को बताया कि जवाहर सिंह शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं ऐसे में वह उसकी बेटी से शादी कैसे कर सकता है, इसके बाद भी अब तक एसपी ने कॉन्सटेबल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

Created On :   27 Feb 2019 8:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story