तीम माह से गायब धवड़ दंपति की तलाश में हरिद्वार जाएगी पुलिस

police could not find Dhawad couple who disappeared from Laxmiprayag apartment
तीम माह से गायब धवड़ दंपति की तलाश में हरिद्वार जाएगी पुलिस
तीम माह से गायब धवड़ दंपति की तलाश में हरिद्वार जाएगी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के वंजारी नगर के लक्ष्मीप्रयाग अपार्टमेंट के फ्लैट से गायब हुए अधिवक्ता भैयासाहब धवड़ और उनकी पत्नी वनिता धवड़ के बारे में तीन माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अंतिम बार भैयासाहब अपने बेटे के साथ वाशिम गए थे। वहां से आने के बाद भैयासाहब और वनिता गायब हो गए। अजनी के थानेदार शैलेश शंखे ने बताया कि, इस मामले में जल्द ही पुलिस का एक दल हरिद्वार जाएगा। पुलिस ने इस दंपति के गायब होने के बाद 1500 पोस्टर छपवाए थे। इसके अलावा रेलवे के डीजी, सभी रेलवे स्टेशनों के जीआरपी और आरपीएफ, कई पुलिस थानों से पत्र व्यवहार किए गए हैं। उन सभी को इस दंपति के बारे में जानकारी दी गई है। इन सब के बावजूद भैयासाहब और उनकी पत्नी वनिता का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 

रिश्तेदारों के बयानों की वीडियाे रिकार्डिंग
दोनों के अचानक गायब होने से शक की सुई करीबी रिश्तेदारों की ओर इशारा कर रही थी। शंखे ने बताया कि, इस मामले में उनके बेटे व अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है। भैयासाहब के बेटे व रिश्तेदारों का बयान लेते समय बाकायदा वीडियाे शूटिंग की गई है। इस वीडियो शूटिंग को वरिष्ठ अधिकारी गंभीरता से देखें तो शायद कोई ऐसा विकल्प निकल सकता है, जिससे जांच की दिशा को नई गति मिल सके। 

मामले को लेकर पुलिस गंभीर नहीं
इस मामले को लेकर पुलिस अधिक गंभीर नजर नहीं आ रही है। भैयासाहब और उनकी पत्नी शहर के बाहर कहां चले गए। यह रहस्य अभी भी बरकरार है। शहर में सीसीटीवी कैमरों से शातिर अपराधी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन धवड़ दंपति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शंखे ने बताया कि, मेडिकल चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर एक अस्पताल के पास लगे सीसीसीटीवी कैमरे में भैयासाहब और वनिता जाते हुए नजर आ रहे हैं। उसके बाद से पुलिस को उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। शहर में ऐसे कई अनसुलझे मामले हैं, जिसमें पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं।

अधि. धवड़ के मोबाइल से दो माह का निकाला सीडीआर      
शंखे ने बताया कि भैयासाहब के मोबाइल का दो माह का सीडीआर निकाला गया है। उसकी गहन जांच की जा रही है। क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे ने इस मामले में शंखे से कहा कि, वह हरिद्वार एक पुलिस दल को रवाना करें। शंखे को एक दल वाशिम में उस बैंक भेजकर देखना होगा, जहां पर भैयासाहब गए थे। वे वहां पर कहां और किससे मिलने गए थे। ऐसे कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस लगी हुई है। वाशिम से वापस नागपुर आने के बाद ही धवड़ दंपति गायब हो गए। वाशिम में भैयासाहब कहां गए थे। इस बारे में पुलिस पता लगा रही है। 
 

Created On :   17 Nov 2018 4:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story