नाकाबंदी में बिना वजह घूमने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल

Police crackdown on those who roam without reason in the blockade
नाकाबंदी में बिना वजह घूमने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल
नाकाबंदी में बिना वजह घूमने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोविड के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की आशंका को देखते हुए नगर प्रशासन ने शाम 4 बजे के बाद लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके तहत शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने नाकाबंदी का आदेश दिया है। शहर में बिना कारण वाहन लेकर घूमने वालों के खिलाफ शहर यातायात पुलिस और थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने मुहिम तेज कर दी है। शहर में बिना कारण घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की ओर से कोविड नियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से गुजारिश की है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। 

पूछताछ जारी 
सूत्रों की मानें तो नया डेल्टा प्लस वैरियंट काफी घातक माना जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए नगर प्रशासन की ओर से शाम 4 बजे के बाद नाकाबंदी शुरू कर दी जाती है। बुधवार को वीआईपी रोड पर पुलिस का जमावड़ा देखा गया। यह सभी वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही थी। यह सिलसिला शहर में अगले आदेश तक शुरू रहेगा।  

Created On :   1 July 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story