महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर पुलिस ने 26 शराब अड्डे किए ध्वस्त

Police demolish 26 liquor sheds on Maharashtra-Madhya Pradesh border
महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर पुलिस ने 26 शराब अड्डे किए ध्वस्त
कच्ची शराब भी की नष्ट महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर पुलिस ने 26 शराब अड्डे किए ध्वस्त

डिजिटल  डेस्क, अमरावती । आगामी उत्सव और त्योहार पर शांति व सुव्यवस्था कायम रखने तथा सितंबर महीने में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के चलते जिला ग्रामीण पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा से लगकर चलने वाली कच्ची शराब की 26 भट्‌ठी उद्भस्त कर दी। कार्रवाई में 26 लाख 80 हजार रुपए की शराब नष्ट कर दी है। कार्रवाई मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त रूप से की। 

जानकारी के अनुसार यह शराब के अड्डे जिले की चांदूरबाजार, शिरजगांव व ब्राम्हणवाडा थडी थाना क्षेत्र में शुरू थे। मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत मामले दर्ज किए हैं। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, अचलपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में ग्रामीण पुलिस, अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक राम घोंगडे, थानेदार पंकज दाभाडे, ब्राम्हणवाडा थडी उपविभाग के पुलिस कर्मचारी, अपराध शाखा का दल व मध्यप्रदेश पुलिस ने संयुक्त रूप से की। 
 
 

Created On :   29 Aug 2022 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story