- Home
- /
- एसीबी के जाल में सबसे ज्यादा फंसे...
एसीबी के जाल में सबसे ज्यादा फंसे पुलिस विभाग के कर्मी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सरकारी विभागों में लोग अपने काम कराने पहुंचते हैं। लेकिन सरकारी विभागों में ऐसा कई बार देखने मिलता है कि कुछ लालची कर्मचारी पैसों की लालच में लोगों के काम लटका देते हैं। ऐसे सरकारी कर्मचारियों के चलते आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो हिम्मत जुटाते हैं और एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क साधते हैं और घूसखोर कर्मचारियों की धरपकड़ करने में सरकार की मदद करते हैं। अमरावती संभाग की अगर बात करें तो दिए गए पाई चार्ट के अनुसार बीते साल 2021 में एसीबी के जाल में सबसे ज्यादा पुलिस विभाग के कर्मचारी फंसे हैं। इस विभाग के 21 ट्रैप में 29 कर्मचारियों को एसीबी ने रंगे हाथ रुपए लेते पकड़ा है।
संभाग की बात करें तो सबसे ज्यादा अमरावती(7), यवतमाल(6), बुलढाणा(4), अकोला(3) और वाशिम में (1) कार्रवाई को एसीबी द्वारा अंजाम दिया गया। पुलिस के बाद राजस्व ऐसा विभाग है जहां संभाग में दूसरी सबसे ज्यादा कार्रवाइयां हुईं हैं। कुल 19 आरोपियों को 14 ट्रैप के माध्यम से घूस लेते पकड़ा गया। संभाग में सबसे ज्यादा कार्रवाइयां बुलढाणा(5), अकोला(4), अमरावती(3), यवतमाल-वाशिम में प्रत्येक में एक कार्रवाइयां हुईं हैं।तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कर्मचारी पंचायत समिति से पकड़ाए गए हैं। संभाग में हुई कार्रवाई में 9 लोग पकड़े गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा अकोला की 3 कार्रवाई में 6 लोग पकड़ गए। बुलढाणा की 2 और वाशिम में एक कार्रवाई में 3 अधकारी पकड़े गए हंै। एमएसईबी 8 आरोपियों के साथ चौथे व ग्राम विकास विभाग 7 आरोपियों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। पाई चार्ट में शेष तीन विभागों की स्थितियों को देखा जा सकता है। जबकि 6 विभिन्न ऐसे विभाग हैं जहां प्रत्येक में दो गिरफ्तारियां और 7 विभाग ऐसे हैं जहां प्रत्येक में 1 गिरफ्तारी हुई है। पूरे संभाग की अगर बात करें तो 21 विभागों के 103 आरोपियों को 72 ट्रैप के माध्यम से साल 2021 में पकड़ा गया।
Created On :   12 April 2022 2:45 PM IST