- Home
- /
- हत्या प्रकरण में सविता की सास को...
हत्या प्रकरण में सविता की सास को पुलिस ने किया आखिर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत व्यंकय्यापुरा निवासी महिला वकील सविता अनूप सदांशिवे की हत्या के मामले में मृतक की सास और उसके दामाद को गिरफ्तार करने की मांग के लिए बड़ी संख्या में परिसर की महिलाओं ने पुलिस थाने पर दस्तक दी। आखिर पुलिस ने सविता की सास चंद्रकला सदांशिवे को गिरफ्तार किया है।
घरेलू विवाद के चलते 8 सितंबर को एड. सविता सदांशिवे की उसके घर में सास, ननद, दो भांजे और दामाद ने निर्मम हत्या की। सविता की हत्या के बाद इसे आत्महत्या का स्वरूप देने का प्रयास किया गया। इस मामले में शनिवार तक पुलिस ने मृत सविता की ननद और दो भांजों को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसकी सास चंद्रकला सदांशिवे गिरफ्तारी से बाहर थी। इस कारण सविता के मायकेवाले और परिसरवासियों ने रविवार को फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पर दस्तक देकर सविता की हत्या में उसकी सास को तत्काल हिरासत में लेने की मांग की तथा सविता की ननद का पति इस मामले में अभी तक फरार है। उसे भी हिरासत में लेने की मांग की। लोगों के रोष को देखते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में सविता की सास को गिरफ्तार किया। इस समय परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   12 Sept 2022 3:24 PM IST