बूचड़खाना ले जाए जा रहे चार गायों को पुलिस ने कराया मुक्त

Police freed four cows being taken to the slaughterhouse
बूचड़खाना ले जाए जा रहे चार गायों को पुलिस ने कराया मुक्त
अमरावती बूचड़खाना ले जाए जा रहे चार गायों को पुलिस ने कराया मुक्त

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। शहर के अकोट-दर्यापुर मार्ग से मालवाहक वाहन में अवैध रूप से चार गोवंश ठूंसकर बूचड़खाना कटाई के लिए ले जाते समय पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ लिया। सभी गोवंश को मुक्त कर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई शनिवार की देर रात थानेदार प्रमेश आत्राम के नेतृत्व में पुलिस के दल ने की।  जानकारी के मुताबिक शहर के अकोट-दर्यापुर मार्ग से अवैध रूप से गोवंश ठूंसकर बूचड़खाना ले जाए जाते रहने की जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी गुरुनाथ नायडू के मार्गदर्शन में थानेदार प्रमेश आत्राम को मिली तब पुलिस के दल ने जे.ड़ी. पाटिल महाविद्यालय के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की तब दर्यापुर से अकोट की तरफ जा रहे बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 27/बीएक्स 4179 को आता देख उसे रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसमें चार गोवंश पाए गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर चारों गोवंश को मुक्त कर गौरक्षण पहंुचाया और वाहन चालक खोलापुर निवासी सै. इरशाद सै. मोहीन (29) को गिरफ्तार कर कुल 2 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई थानेदार प्रमेश आत्राम के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक किरण अौवटे, जवान मंगेश गेडाम, मंगेश आघडते, सागर नाथे, सचिन भोसले के दल ने की। 

Created On :   30 May 2022 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story