- Home
- /
- यूनियन बैंक राजापेठ को पुलिस ने...
यूनियन बैंक राजापेठ को पुलिस ने दिया नोटिस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुलिस ने शिकायत मिलने पर बैंक को मामले की ऑडिट करने के लिए नोटिस दिया है वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बहुत पेंचीदा और जटिल होने की वजह से आर्थिक अपराध शाखा को सौंपना पड़ सकता है। साथ ही मामला तकनीकी होने के साथ ही करोड़ों रुपए के गबन की आशंका जताई है। ऐसे में प्राथमिक जांच करने के बाद इसका निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आकोली रोड निवासी उज्वल मलसने ने 7 अगस्त 2022 को राजापेठ थाने में शिकायत की थी कि उसने 31 दिसंबर 2020 में बैंक में 100 ग्राम सोने के गहने गिरवी रखे थे। मार्च में उसने ब्याज भी भरा। 2 अगस्त को उसे बैंक से बुलाकर बताया गया कि अपने गहनों की जांच कर लो क्योंकि बैंक में फर्जीवाड़ा हुआ है। 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे सोने देखने, मूल्यांकन, सत्यापन करने के लिए बुलाया। उस दिन जाकर जब सोना देखा तो वह नकली निकला। इसके बाद उसने मामले में उचित कार्रवाई करने की शिकायत की। यहां आपको बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को मामले की भनक लगते ही उसने अपना पूरा स्टॉफ बदल दिया है। जबकि बैंक प्रबंधन ने अब तक घटना की शिकायत थाने में नहीं की है। मामले में की खबर मिलते हर दिन ग्राहक पहुंच रहे हैं और अपना सोना दिखाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता उज्वल मलसने से पुलिस ने मामले के बारे में पूछताछ की।
बैंक कर्मियों में मचा हड़कंप
मामले को लेकर यूनियन बैंक पर जो गंभीर आरोप लगे हैं उसे लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दैनिक भास्कर के शुक्रवार के अंक में “यूनियन बैंक राजापेठ के लाॅकरों से सोना बदलकर रख दिया नकली’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित होने से बैंक कर्मचारियों के साथ ही उसके ग्राहकों में भी खलबली मची हुई है।
Created On :   13 Aug 2022 2:03 PM IST