- Home
- /
- चैकिंग के दौरान कार में मिले 14...
चैकिंग के दौरान कार में मिले 14 लाख, रकम व कार जप्त, मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम

डिजिटल डेस्क, छतरपुर/लवकुशनगर। विधानसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता में जिले की सीमा पर वाहन चैकिंग अभियान चल रहा है। शुक्रवार को थाना गोयरा क्षेत्र में बांदा-सरबई मार्ग पर एसडीओपी के नेतृत्व में वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से 14 लाख रुपए नकद मिलने से पुलिस के होश उड़ गए। पकड़े गए नोटों का ब्यौरा वाहन में सवार युवक नहीं दे सका। इस पर एसडीओपी ने रकम, वाहन को जब्त कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की सूचना मिलने पर इनकम टैक्स विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
परवेज खान देता रहा गोलमोल जवाब
गोयरा थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि 14 लाख रुपए की रकम लिए परवेज खान से जब इस संबंध में पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसके संबंधी बांदा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें इलाज के लिए रुपए की जरूरत थी। वहां रुपए जमा नहीं हो पाए इस पर वह कंदैला निवासी कल्लू पटैल के यहां रखने जा रहा था। संजय बेदिया ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के रास्ते मध्यप्रदेश में ब्लैक मनी भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीओपी केसी पाल ने इस घटना के संबंध में बताया कि सभी थाना प्रभारियोंं को उत्तरप्रदेश की सीमा पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इनकम टैक्स विभाग की टीम कार्रवाई जारी किए हुए है।
दिल्ली नंबर की कार से मिले रुपए
यूपी की सीमा से लगे जिले के गोयरा थाना पुलिस द्वारा दोपहर बांदा- सरबई मार्ग पर वाहन चैकिंग की गई। यहां लवकुशनगर एसडीओपी केपी पाली, गोयरा थाना प्रभारी संजय बेदिया वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यहां से एक सफेद रंग की फिएट कार (डीएल 2डीएल- 1 सीएस- 3202) गुजरी। इस कार को मौके पर मौजूद पुलिस बल ने रोका और कार में रखे एक बैग की जब तलाशी ली गई, तो इसमें 14 लाख रुपए नकद पाए गए। पुलिस ने कार में सवार परवेज खान पिता इंसाफ खान 46 वर्ष, हीरानगर निवासी लखनऊ से रुपए के संबंध में पूछताछ की। एसडीओपी केसी पाली ने परवेज खान से रुपए के दस्तावेज मांगे। इस पर उन्होंने किसी भी प्रकार के दस्तावेज होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने 14 लाख रुपए जब्त कर लिए। इसकी सूचना तुरंत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश भंडारी, एसपी विनीत खन्ना को दी गई। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश भंडारी ने मामले के संबंध में इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया। इस पर इनकम टैक्स की टीम गोयरा पहुंची।
Created On :   13 Oct 2018 2:18 PM IST